आगरा: लव जिहाद का मामला आया सामने, कोर्ट में खुलकर बोली युवती- मैं बालिग हूं और….

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आगरा। जिले के थाना सिकंदरा क्षेत्र के रूनकता की रहने वाली 22 साल की युवती के अपहरण मामले में नया मोड़ आया जब उसने कोर्ट के सामने खुलकर कहा कि वह अपने प्रेमी साजिद के साथ चली गई थी। अपहरण मामले में युवती के गायब की रिपोर्ट घरवालों ने थाना सिकंदरा में दर्ज कराई थी। …

आगरा। जिले के थाना सिकंदरा क्षेत्र के रूनकता की रहने वाली 22 साल की युवती के अपहरण मामले में नया मोड़ आया जब उसने कोर्ट के सामने खुलकर कहा कि वह अपने प्रेमी साजिद के साथ चली गई थी।

अपहरण मामले में युवती के गायब की रिपोर्ट घरवालों ने थाना सिकंदरा में दर्ज कराई थी। जानकारी होने पर हिंदूवादी संगठनों ने इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए जमकर बवाल किया था।

जिसके बाद युवती को 13 अप्रैल को दिल्ली में मिली गयी थी। युवती ने पुलिस को बयान दिया था कि उसने अपने प्रेमी साजिद से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है। साजिद ने युवती से साहिल बनकर हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी की है। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी।

युवती ने कोर्ट में कहा कि “मैं बालिग हूं, और अपनी मर्जी से मैंने साजिद के साथ शादी की है और उसी के साथ रहना चाहती हूं। उसी के साथ जीना चाहती हूं।”

बता दे की युवती पिछले 6 दिन से पुलिस अभिरक्षा में रह रही थी।

पढ़ें-गाजियाबाद : वेव सिटी में दो लोगों पर चली तड़ातड़ गोलियां, पुलिस ने बरामद किया आठ कारतूस और खोखे

संबंधित समाचार