उन्नाव: पुलिस अधीक्षक ने 8 चौकी इंचार्ज समेत 24 उप निरीक्षकों का किया तबादला
उन्नाव। पुलिस अधीक्षक ने 8 चौकी प्रभारियों समेत 24 उप निरीक्षकों को इधर से उधर करते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी है। बुधवार देर रात जारी हुई इस तबादला सूची में स्वाट कमांडो टीम के प्रभारी का नाम भी शामिल है। कई दिनों ने पुलिस विभाग के तबादलों के लगाए जा रहे कयासों पर अमल शुरू …
उन्नाव। पुलिस अधीक्षक ने 8 चौकी प्रभारियों समेत 24 उप निरीक्षकों को इधर से उधर करते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी है। बुधवार देर रात जारी हुई इस तबादला सूची में स्वाट कमांडो टीम के प्रभारी का नाम भी शामिल है। कई दिनों ने पुलिस विभाग के तबादलों के लगाए जा रहे कयासों पर अमल शुरू हो गया है।
तीन दिन पूर्व 6 निरीक्षकों व 4 उप निरीक्षकों के तबादले के बाद बुधवार रात एक बार फिर 24 उप निरीक्षकों की लिस्ट पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने जारी की है। जिसमें पुलिस लाइन में रहे अजय कुमार वर्मा को ब्लैक स्वाट कमांडो टीम का प्रभारी बनाया गया है। अभी तक यह जिम्मेदारी देख रहे करूणा शंकर तिवारी को गंगाघाट थाने की बालूघाट चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
सदर कोतवाली में तैनात एसआई संतोष कुमार राय को जिला अस्पताल चौकी का प्रभारी बनाया गया है। यहां तैनात रहे अबू मोहम्मद कासिम को आसीवन थाने भेजा गया है। सदर कोतवाली से विनय कुमार यादव को दही थाने की दरोगाखेड़ा चौकी का प्रभार सौंपा गया है। इंद्रपाल सिंह को दरोगाखेड़ा से सदर की जेल चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
यहां रहे दृगपाल सिंह बिहार थाने की रिपोर्टिंग चौकी भगवंत नगर का प्रभार दिया गया है। यहां तैनात रहे आजाद कुमार को फतेहपुर चौरासी थाने भेजा गया है। मांखी थाने में तैनात उमेश त्रिपाठी को इसी थाने की पावा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी चौकी प्रभारी से माखी थाने में तैनाती दी गयी है।
गंगाघाट थाने की बालू घाट चौकी प्रभारी रहे रोहित कुमार पांडेय को सदर की मगरवारा चौकी भेजा गया है। मगरवारा चौकी प्रभारी रहे प्रेम नारायण सरोज को हसनगंज की मोहान चौकी का प्रभार सौंपा गया है। स्वदेश कुमार को पुलिस लाइन से आसीवन थाने की कुरसठ चौकी का प्रभारी बनाया गया है। दही थाने में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार को मौरावां थाने भेजा गया है।
बजरंगी यादव को मौरावां थाने से माखी, विनोद कुमार मिश्र को मांखी से थाना मौरावां थाना भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात रहे उप निरीक्षकों में भास्कर तिवारी को बिहार थाना, अयनुद्दीन को सफीपुर, भीमशंकर मिश्र को थाना दही, देवेंद्र सिंह भदौरिया को थाना पुरवा भेजा गया है। लाइन में रहे ओमप्रकाश को अचलगंज थाने की नेवरना चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
आसीवन थाने की हैदराबाद चौकी प्रभारी रहे सहबाज अहमद खां को औरास थाने भेजा गया है। औरास थाने में रहे कामता प्रसाद केसरवानी को हैदराबाद चौकी का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा सुरेंद्र कुमार दीक्षित को गंगाघाट थाने से बेहटामुजावर थाने भेजा गया है।
यह भी पढ़ें:-योगी सरकार जल्द लाएगी नई तबादला नीति, इन कर्मचारियों को मिलेगी मनचाही तैनाती
