बरेली में तौकीर रजा का बयान: पीएम हैं धृतराष्ट्र, चेत जाएं नहीं होगा महाभारत, मुस्लिम सड़कों पर उतरे तो कब्जे में नहीं आएंगे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने गुरुवार को दिए गए बयान में पीएम नरेंद्र मोदी को धृतराष्ट्र बता दिया। साथ ही कहा कि यदि यह सरकार नहीं चेती तो भारत में कहीं महाभारत न हो जाए। इतना ही नहीं उन्होंने तो यह भी कहा …

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने गुरुवार को दिए गए बयान में पीएम नरेंद्र मोदी को धृतराष्ट्र बता दिया। साथ ही कहा कि यदि यह सरकार नहीं चेती तो भारत में कहीं महाभारत न हो जाए। इतना ही नहीं उन्होंने तो यह भी कहा कि मुस्लिम समाज सड़कों पर उतरा तो किसी के कब्जे में नहीं आएगा। हालांकि उनके इस बयान के बाद तमाम लोगों ने टिप्पणियां भी करना शुरू कर दिया है।

हनुमान चालीसा का पाठ मुस्लमानों को परेशान करने के लिए कर रहे
दअरसल, गुरुवार को मौलाना तौकीर रजा ने पत्रकारों से बातचीत की। पहले तो उन्होंने योगी सरकार के लाउडस्पीकर को लेकर जारी बयान की सहराना की है। बाद में उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश के हालात को देखकर भी पीएम मोदी आंखें बंद करके चुपचाप बैठे हैं। उसे देखकर लगता देश में महाभारत होकर रहेगा। इसलिए प्रधानमंत्री को तत्काल धृतराष्ट्र की भूमिका से बाहर आना चाहिए और कोई मजबूत निर्णय लेना चाहिए, ताकि देश में सामाजिक सौहार्द स्थापित किया जा सके। उन्होंने कहा कि हिंदू धार्मिक आस्था में हनुमान चालीसा का बड़ा महत्त्व है। लेकिन अफसोस की बात है कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए कुछ लोग हनुमान चालीसा का पाठ भी मुसलमानों को परेशान करने के लिए कर रहे हैं।

मुस्लामानों की संपत्ति पर बुलडोजर, यह कैसा सबका साथ और विकास
तौकीर रजा ने आगे कहा कि सरकारें दंगाईयों पर कार्रवाई न करके उल्टा मुसलमानों पर फर्जी मुकदमे लिखा रही हैं। मुसलमानों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। यह कैसा सबका साथ सबका विश्वास या इंसाफ है। तौकीर रजा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार की एकतरफा कार्रवाइयों से हिंदू-मुस्लिमों के बीच नफ़रत फैलाने वालों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। इसको लेकर वह सरकार को चेताना चाहते हैं, खासतौर पर मोदी सरकार को। नरेंद्र मोदी सबके प्रधानमंत्री हैं, लेकिन मुल्क में धर्म के नाम पर इस तरह की बेइमानी हो रही है। अगर मुसलमानों पर इसी तरह जुल्म होते रहे तो ईद के बाद देशव्यापी जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मुसलमान किसी उकसावे में न आएं और मस्जिदों, खानखाहों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाएं।

संबंधित समाचार