मुरादाबाद : अधिवक्ता से मांगी पांच लाख की रंगदारी, रकम न देने पर दी जान से मारने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। अधिवक्ता को फोन करके पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी ने रकम न देने पर हत्या की भी धमकी दी। अधिवक्ता की शिकायत पर एसएसपी ने सिविल लाइंस इंस्पेक्टर को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव श्यामपुर हादीपुर निवासी खंजन …

मुरादाबाद, अमृत विचार। अधिवक्ता को फोन करके पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी ने रकम न देने पर हत्या की भी धमकी दी। अधिवक्ता की शिकायत पर एसएसपी ने सिविल लाइंस इंस्पेक्टर को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव श्यामपुर हादीपुर निवासी खंजन सिंह अधिवक्ता हैं। वह जिला अदालत में प्रैक्टिस करते हैं। अधिवक्ता ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि 19 अप्रैल की दोपहर एक बजे वह कचहरी स्थित अपने चैंबर में थे, तभी एक अनजान नंबर से कॉल आई। उसने बताया कि वह शिवम बोल रहा है। आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उनसे पांच लाख की रंगदारी मांगी। धमकी दी कि यदि रकम नहीं दी तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।

अधिवक्ता ने बताया कि उन्हें लगा कि किसी ने मजाक किया है। इस पर उन्होंने फोन काट दिया। इसके बाद आरोपी बार-बार फोन करके उन्हें धमकाने लगा। तब उन्होंने मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी ऑफिस के एक पुलिसकर्मी ने अधिवक्ता के बताए नंबर पर कॉल किया तो आरोपी ने उससे भी फोन पर अभद्रता की। एसएसपी हेमंत कुटियाल ने सिविल लाइंस एसएचओ को मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कपड़ों की सप्लाई का झांसा देकर महिला से 80 हजार की ठगी

संबंधित समाचार