हरदोई: सड़क पार कर रहे अधेड़ को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, मौत
हरदोई। हरदोई-शाहजहांपुर रोड पर सड़क पार कर रहे अधेड़ को तेज़ रफ़्तार बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह ज़ख्मी हो गया था। उसे पहले सीएचसी ले जाया गया। जहां से हरदोई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वही उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताते है कि बेहटा गोकुल थाने के …
हरदोई। हरदोई-शाहजहांपुर रोड पर सड़क पार कर रहे अधेड़ को तेज़ रफ़्तार बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह ज़ख्मी हो गया था। उसे पहले सीएचसी ले जाया गया। जहां से हरदोई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वही उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बताते है कि बेहटा गोकुल थाने के बेहटा धीरा निवासी 58 साल राजेंद्र गुप्ता खेती-बाड़ी करता था। गुरुवार की रात वह हरदोई-शाहजहांपुर रोड पार कर रहा था। इसी बीच उधर से निकल रही तेज़ रफ़्तार बाइक ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। आनन-फानन उसे पहले सीएचसी ले जाया गया।
जहां के डाक्टरों ने हरदोई मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया। राजेंद्र गुप्ता का यहां इलाज चल रहा था। इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया। राजेंद्र के दो बेटे सोनू और दीपक है। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में ले कर उसका पोस्टमार्टम कराया है। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया औचक निरीक्षण, सीएचसी में मचा हड़कंप, सीएमएस को लगाई फटकार
