लखीमपुर-खीरी: हर्ष फायरिंग के दौरान छीना झपटी में तमंचे से चली गोली, युवक की मौत
लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। शहर के एक गार्डन में आयोजित तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान छीना झपटी में तमंचे से चली गोली युवक के पेट में जा धंसी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया। परिवार के …
लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। शहर के एक गार्डन में आयोजित तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान छीना झपटी में तमंचे से चली गोली युवक के पेट में जा धंसी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया। परिवार के लोग उसे लखनऊ ले जा रहे थे। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। छीना झपटी में हाथ को छूकर निकली गोली से एक अन्य युवक भी घायल हुआ है।
घटना गुरुवार की रात करीब 10:30 बजे हुई। सदर कोतवाली के गांव बंजरिया निवासी दिलीप तिवारी का तिलक समारोह था, जिसका आयोजन शहर के चंदेल गार्डन में हुआ था। तिलक का कार्यक्रम चल रहा था। स्टेज के पास डीजे लगा था। लोग डीजे पर डांस कर रहे थे। तभी वहां फायरिंग हो गई। बताया जाता है कि कार्यक्रम में लालपुर कॉलोनी निवासी सनी रस्तोगी (30) भी शामिल था।
डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी बीच सनी ने तमंचा निकाल लिया और एक हवाई फायर कर दिया। हवाई फायरिंग होते ही कार्यक्रम में हड़कंप मच गया। बताते हैं कि सनी रस्तोगी ने दोबारा फायरिंग करने का प्रयास किया। इसी बीच कुछ लोगों ने उससे तमंचा छीनने की कोशिश की। छीना झपटी के दौरान तमंचे से निकली गोली अनुज के हाथ को छूते हुए सनी रस्तोगी के पेट में जा धंसी।
और वह खून से लथपथ होकर गिर गया। घटना के बाद से कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। खुशी का माहौल पल भर में मातम में बदल गया। आनन-फानन में लोग घायल सनी रस्तोगी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। परिवार के लोग उसे लखनऊ ले जा रहे थे।
रास्ते में उसकी मौत हो गई। इधर हर्ष फायरिंग की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सीअ ो सिटी संदीप सिंह, प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह, इंस्पेक्टर अपराध संजय सिंह आदि फोर्स के साथ चंदेल गार्डन पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षक कर कार्यक्रम मालिक और गार्डन के मैनेजर व कर्मचारियों से पूछताछ की। पुलिस ने मामूली रूप से घायल हुए अनुज सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
अनुशासनहीनता: सीओ बबर्दी दुरस्त तो इंस्पेक्टर लोअर टीशर्ट में पहुंचे गार्डन
पुलिस यूनिफार्म के नियमों के तहत सीनियर अफसर के सामने इंस्पेक्टर, एसआई हो या फिर सिपाही। सभी को पूरी तरह से यूनिफॉर्म में होना चाहिए और घटनास्थल पर भी बबर्दी दुरस्त होकर पहुंचना चाहिए। ऐसा न करना घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। प्रशिक्षण में भी इसका पाठ पढ़ाया जाता है, लेकिन यहां तो सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पढ़ाया गया पाठ ही भूल हए। चंडेल गार्डन में हर्ष फायरिंग की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह लोअर-टीशर्ट में ही घटनास्थल पर पहुंच गए। वह बबर्दी दुरस्त सीओ सिटी के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करते रहे। इससे प्रभारी निरीक्षक की जहां
अनुशासनहीनता सामने आई है। वहीं इंस्पेक्टर की ड्यूटी के प्रति मुश्तैदी को लेकर भी अब सवाल उठने लगे हैं। सदरअसल हर्ष फायरिंग की जब सूचना मिली तो उस समय रात के करीब 11 बज चुके थे। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सदर भी ऑन ड्यूटी पर थे। सीअ ो सिटी संदीप सिंह बबर्दी दुरस्त मौके पर पहुंच गए, लेकिन प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सादे कपड़ों में। प्रभारी निरीक्षक को लोअर और टीशर्ट में देख वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी इसको लेकर चर्चा करते रहे।
ये भी पढ़ें-
