छत्तीसगढ़: चार साल के बच्चे की ईंट से सिर कुचलकर हत्या, आरोपी नाबालिग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक चार साल के बच्चे की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। बता दें हत्या का आरोपी मात्र 11 साल का है। बच्चे की लाश देर रात झाड़ियों में मिली। पुलिस ने खबर मिलते ही आरोपी की छानबीन शुरू कर दी …

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक चार साल के बच्चे की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। बता दें हत्या का आरोपी मात्र 11 साल का है। बच्चे की लाश देर रात झाड़ियों में मिली। पुलिस ने खबर मिलते ही आरोपी की छानबीन शुरू कर दी और डॉग स्क्वॉयड की मदद से आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया। जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ये सब उसने खुन्नस निकालने के लिए किया है।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की तो उसने अंशू की हत्या का गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी नाबालिग पहले भी कई मामलों में बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है। हालांकि पुलिस उससे अभी और पूछताछ करेगी। पुलिस के मुताबिक बच्चे के सिर पर चोट के निशान मिले और शव के पास ही खून से सनी ईंट भी पुलिस ने बरामद की।

इस दौरान पुलिस के साथ आए डॉग बाघा को बच्चे के कपड़े सुंघाए और सभी डॉग बस्ती की तरफ जाने लगे। इस दौरान एक घर में मौजूद 11 साल के बच्चे को देखकर भौंकने लगा, जैसे ही पुलिस ने ढील छोड़ा, बाघा ने नाबालिग पर झपट्टा मार दिया। इसके बाद पुलिस ने लड़के को हिरासत मे ले लिया।

वहीं घटना का पता और आरोपी का पता चलने के बाद बस्ती वालों का गुस्सा भड़क गया है। उन्होंने सड़क पर चक्का जाम कर दिया है। लोग आरोपी के परिवार को बस्ती से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उनका बच्चा आदतन अपराधी है। हमेशा चोरी और अन्य कामों में पकड़ा जाता था, लेकिन नहीं पता था कि वह इतने छोटे बच्चे की हत्या भी कर देगा। आरोपी और उसके परिवार से पूरी बस्ती को खतरा है। फिलहाल सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर है।

इसे भी पढ़ें-

छत्तीसगढ़: युवती को ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाता रहा युवक, अब गर्भवती हुई युवती