Jahangirpuri Violence: अंसार की कुंडली खंगाल रही दिल्ली पुलिस, गैंग में कौन-कौन है शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में 9 अप्रैल को हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच संघर्ष हो गया था, जहांगीरपुरी हिंसा में 8 पुलिसकर्मी और एक स्थानीय शख्स घायल हो गए थे। अब जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस साजिश के एंगल पर जांच आगे बढ़ा रही है। घटना में मुख्य आरोपी …

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में 9 अप्रैल को हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच संघर्ष हो गया था, जहांगीरपुरी हिंसा में 8 पुलिसकर्मी और एक स्थानीय शख्स घायल हो गए थे।

अब जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस साजिश के एंगल पर जांच आगे बढ़ा रही है। घटना में मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार की पूरी हिस्ट्री खंगाली जा रही है। पुलिस ये पता लगा रही है कि अंसार किन-किन अवैध धंधों में संलिप्त था। जानकारी के मुताबिक, अंसार सट्टा, अवैध शराब से लेकर ड्रग्स के धंधे में लिप्त था। पुलिस की टीम ये भी जानकारी कर रही है कि अंसार अवैध कमाई को कहां इन्वेस्ट करता था। बताते हैं कि अंसार अवैध कमाई को प्रॉपर्टी में लगाता था। इसके अलावा, यह भी पता किया जा रहा है कि अंसार के साथ कितने लोग काम करते थे।

इसे भी पढ़ें-

हिमाचल प्रदेश को कांग्रेस और बीजेपी ने खूब लूटा और गाली मुझे दे रहे हैं- अरविंद केजरीवाल

संबंधित समाचार