ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वेधा का न्यू लुक, लिखा- तूफान से पहले की शांति
मुंबई। ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ ट्रेंड में चल रही है। फिल्म से ऋतिक और सैफ अली खान का फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है। जिसके बाद दोनों के फर्स्ट लुक को काफी पसंद किया गया है और काफी तारीफ भी मिली थी। हाली ही में ऋतिक ने अपने किरदार …
मुंबई। ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ ट्रेंड में चल रही है। फिल्म से ऋतिक और सैफ अली खान का फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है। जिसके बाद दोनों के फर्स्ट लुक को काफी पसंद किया गया है और काफी तारीफ भी मिली थी। हाली ही में ऋतिक ने अपने किरदार वेधा का दूसरा लुक भी दिखाया है। वेधा के सेकेंड लुक देखने के बाद फैंस का रिएक्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है।
ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर किया है लिखा ‘तूफान से पहले की शांति #channelingvedha’, उनके कैप्शन से साफ पता चलता है की ये उनकी आने वाली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का नया लुक है। इस फोटो में ऋतिक व्हाइट शर्ट, ब्लैक फ्रेम गॉगल्स लगाए आइने में खुद को देख रहे हैं। इस फोटो को इतना पसंद किया गया है कि इस तस्वीर पर दो घंटे के अंदर सात लाख से भी ज्यादा लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं।
फोटो को देखकर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर जोया अख्तर ने हार्ट इमोजी, प्रीति जिंटा ने फायर इमोजी के साथ ऋतिक के नए लुक को कॉम्प्लीमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा- ‘इतने हैंडसम’ तो किसी ने उन्हें ‘हॉटी’ कहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- ‘Sassy & Classy’ तो एक और ने लिख दिया ‘एवरग्रीन’ कहकर उनकी तारीफ की है। कई अन्य फैंस ने फायर और हार्ट इमोजी के साथ अपना पॉजिटिव रिएक्शन दिया है।
आपको बतादें कि फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का फर्स्ट लुक ऋतिक के बर्थडे पर जारी हुआ था। जिसे देखकर साफ हो गया था की ऋतिक वेधा और सैफ अली खान विक्रम के किरदार में नजर आएंगे विक्रम वेधा का फर्स्ट लुक ऋतिक ने अपने बर्थडे पर 10 जनवरी को शेयर किया था। जिसके साथ ही फिल्म के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी गई थी। ‘विक्रम वेधा’ 30 सितंबर 2022 को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी।
यह भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड सबा आजाद के फैन हुए ऋतिक रोशन, इंस्टाग्राम पर बांधे तारीफों के पुल
