रायबरेली: बिजली चेकिंग में पकड़ी गई चोरी, 5 लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
रायबरेली। जिले के खीरों क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र कलुवा खेड़ा अंतर्गत बिजली चोरी रोंकने के लिए विभाग लगातार अभियान चला रहा है। उसी के क्रम में एसडीओ कैलाश सिंह यादव ने अवर अभियंता जीसान अंसारी व विकास यादव की टीम ने सघन छापेमारी की। जिसमें कई गांवों के साथ दृगपाल गंज बाजार में मीटर बाईपास …
रायबरेली। जिले के खीरों क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र कलुवा खेड़ा अंतर्गत बिजली चोरी रोंकने के लिए विभाग लगातार अभियान चला रहा है। उसी के क्रम में एसडीओ कैलाश सिंह यादव ने अवर अभियंता जीसान अंसारी व विकास यादव की टीम ने सघन छापेमारी की।
जिसमें कई गांवों के साथ दृगपाल गंज बाजार में मीटर बाईपास करते पाए जाने पर आशीष कुमार पुत्र रमेश कुमार,संतोष पुत्र राज नारायण ,राम प्रसाद पुत्र बग्घी, फूलचंद्र पुत्र राम आसरे व धर्मेंद्र सोनी पुत्र शिव गोपाल सोनी पर 135 के तहत 5 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वहीं विजय बहादुर सिंह,मनोज,सुनील,बाल किशोर,रमेश कुमार,काशी प्रसाद के द्वारा घरेलू कनेक्शन पर व्यापारिक उपयोग करते पाया गया।जिनका विधिक रूप से कनेक्शन व्यापारिक कर लोड बढ़ाया गया। उक्त कार्यवाई से क्षेत्र के बिजली चोरों में हड़कम्प मचा रहा।
यह भी पढ़ें:-बरेली: बिजली चोरी करते पकड़े गए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष, बिल भी बकाया
