शर्त लगा लो! इससे खराब पानी आपको नहीं मिलेगा…
मुरादाबाद,अमृत विचार। ऐसे में तो नहीं बुझेगी प्यास। प्याऊ है खस्ताहाल: मुरादाबाद नगर निगम कितने ही वादे कर ले, लेकिन धरातल पर जाकर स्थिति का हाल बेहाल है। रविवार को अमृत विचार की टीम शहर में नगर निगम, सांसद निधि द्वारा रोडवेज व जिला अस्पताल में लगे प्याऊ का जायजा लिया तो उसमें कुछ खराब …
मुरादाबाद,अमृत विचार। ऐसे में तो नहीं बुझेगी प्यास। प्याऊ है खस्ताहाल: मुरादाबाद नगर निगम कितने ही वादे कर ले, लेकिन धरातल पर जाकर स्थिति का हाल बेहाल है। रविवार को अमृत विचार की टीम शहर में नगर निगम, सांसद निधि द्वारा रोडवेज व जिला अस्पताल में लगे प्याऊ का जायजा लिया तो उसमें कुछ खराब निकले तो कई प्याऊ गर्म पानी उगलते नजर आए। कंपनी बाग के पास सांसद निधि द्वारा लगे प्याऊ की तो टोंटियां गायब मिलीं तो फ्रीजर भी खराब मिला। दोनों रोडवेज पर लगे प्याऊ भी भीषण गर्मी में गर्म पानी दे रहे हैं। मंडी समिति, जिला अस्पताल, टाउन हॉल, इन सभी जगहों पर प्याऊ गर्म पानी दे रहा है। आंबेडकर पार्क के पास लगा प्याऊ की हालत काफी खस्ता है। (फोटो -अंशुल चौहान)
रोडवेज

पीतल नगरी डिपो

मंडी समिति

टाउनहाल

आंबेडकर पार्क के पास

जिला पुरुष अस्पताल

कंपनी बाग

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : फिर गूंजेगी माउंटेड पुलिस के घोड़ों की टाप, एक माह बाद पूरा होगा प्रशिक्षण
