गाजियाबाद: बीजेपी विधायक ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- अवैध कब्जा करके बनाए गए मदरसे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र की लालबाग कॉलोनी में वन विभाग की जमीन कब्जे को लेकर लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने गंभीर आरोप लगाए हैं।  बीजेपी विधायक ने कहा कि इस जमीन पर मदरसा, मकान, फैक्ट्री सभी बनी हुई हैं, दिल्ली से सटी हुई यह जमीन वन विभाग की है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से इस …

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र की लालबाग कॉलोनी में वन विभाग की जमीन कब्जे को लेकर लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने गंभीर आरोप लगाए हैं।  बीजेपी विधायक ने कहा कि इस जमीन पर मदरसा, मकान, फैक्ट्री सभी बनी हुई हैं, दिल्ली से सटी हुई यह जमीन वन विभाग की है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से इस जमीन पर अवैध कब्जे हुए हैं।

लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि वन विभाग की जमीन पर मिट्टी डालकर मदरसा बनाया गया है। उन्होंने जगह-जगह कब्जे का आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हें पूरी तरह से समाजवादी पार्टी की सरकार बनने की इन्हें उम्मीद थी।

विधायक ने वन विभाग पर मामले में पूरी तरह अनदेखी करने का आरोप लगाया। वहीं इस मौके पर मौजूद वन विभाग के कर्मचारी से भी विधायक के आरोपों को लेकर बात की गई उन्होंने कहा कि अगर ऐसी बात है तो हम इसे फिर से एक बार नक्शा बनवाकर चिन्हित कर लेते हैं। इसकी जांच करेंगे।

पढ़ें- बाराबंकी: सीएमओ कार्यालय में बंदरों का आतंक, वन विभाग से मांगी मदद

संबंधित समाचार