शाहिद कपूर ने किया अपनी लाइफ का बड़ा खुलासा कहा-पैसा खर्च करने से पहले परमिशन लेनी पड़ती है

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर अपनी एक्टिंग से तो सभी का दिल जीत लेते है मगर उनके लूक की बात करें तो उनके स्टाइल और लूक को देखकर लड़कीयां उनपर अपना दिल वार देती हैं। एक्टर शाहिद कपूर फिल्म ‘जर्सी’ रिलीज हो गई है और यह दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही है। आपको …

मुंबई। बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर अपनी एक्टिंग से तो सभी का दिल जीत लेते है मगर उनके लूक की बात करें तो उनके स्टाइल और लूक को देखकर लड़कीयां उनपर अपना दिल वार देती हैं। एक्टर शाहिद कपूर फिल्म ‘जर्सी’ रिलीज हो गई है और यह दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही है। आपको बतादें की फिल्म में शाहिद कपूर के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

आपको बतादें कि फिल्म ‘जर्सी’ साउथ की फिल्म जर्सी का ही हिंदी रीमेक है। साउथ में बनी फिल्म जर्सी नेशनल अवार्ड जीत चुकी है। फिल्म के बाद एक्टर शाहिद कपूर हाल ही में एक चैट शो में नजर आए हैं। चैट शो के दौरान उन्होनें दिए गए इंटरव्यू में शाहिद ने अपनी लाइफ के कई रोचक खुलासे किए हैं।इंटरव्यू में दौरान शाहीद से जब पूछा गया कि जो वो कमाते है क्या वे पूरा पैसा खर्च कर देते हैं या कुछ बचाते भी हैं और क्या वो पैसा खर्च करने से पहले मीरा की परमिशन लेते हैं ? इसका जवाब देते हुए शाहिद ने कहा कि, ‘पहले ऑल आउट हो जाता था मैं, मगर अब नहीं। अब मैं एक फैमिली मैन हूं, मेरे बच्चे हैं, बीवी है।परमिशन लेनी पड़ती है, सोचना पड़ता है’ हालांकि, शाहिद कपूर ने माना कि वे ब्वॉयज ट्रिप के लिए मीरा से परमीशन नहीं लेते हैं। शाहीद का कहना है कि ये उनका अधिकार है, हर लड़का ब्वॉयज ट्रिप डिजर्व करता है। आपको बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा की शादी साल 2015 में हुई थी। शाहिद और मीरा के दो बच्चे भी हैं जिनके नाम मीशा और ज़ेन हैं।अब बात अगर शाहीद के करियर की करें तो शाहीद को असल में पॉपुलैरिटी साल 2019 में आई फिल्म ‘कबीर सिंह’ से मिली थी। यह फिल्म ना सिर्फ बड़े पर्दे पर छा गई थी बल्कि इसने शाहिद के करियर को भी एक नई दिशा दी थी। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और धमाका भी मचाया था।

यह भी पढ़ें-कियारा आडवाणी ने ‘जर्सी’ में शाहिद कपूर की एक्टिंग को लेकर की तारीफ, शेयर की स्टोरी

संबंधित समाचार