बरेली: आवाज बताएगी आखिर किसने किया था टोल प्लाजा पर फोन
बरेली, अमृत विचार। एसएसपी का पीआरओ बताकर दोहना टोल प्लाजा पर वाहन को फ्री में पास कराने की बात कहने वाले की आवाज की पहचान कराई जाएगी। टोल प्लाजा पर उसकी आवाज रिकार्ड हो गई है। इसके साथ ही यह भी पता चला है कि जिस नंबर पर टोल प्लाजा पर फोन किया था। उसी …
बरेली, अमृत विचार। एसएसपी का पीआरओ बताकर दोहना टोल प्लाजा पर वाहन को फ्री में पास कराने की बात कहने वाले की आवाज की पहचान कराई जाएगी। टोल प्लाजा पर उसकी आवाज रिकार्ड हो गई है। इसके साथ ही यह भी पता चला है कि जिस नंबर पर टोल प्लाजा पर फोन किया था। उसी नंबर से दरगाह पर तैनात सिपाहियों की झूठी शिकायत आरआई से की गई थी।
कुछ दिनों पहले एक मोबाइल नंबर से एक व्यक्ति ने दोहना टोल प्लाजा पर फोन करके कहा था कि वह एसएसपी का पीआरओ बोल रहा है। वहां से एक वाहन पास होना है उसका नंबर बताते हुए उससे टोल न लेने की बात कही थी। जब इसकी जांच की गई तो पता चला की वह एसएसपी पीआरओ का नंबर नहीं है बल्कि किसी और का नंबर है।
इसके बाद पुलिस फोन करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। अब उसी नंबर से फिर से आरआई को फोन करके बताया गया कि दरगाह आला हजरत पर तैनात पुलिसकर्मी सही काम नहीं कर रहे हैं। वह भी झूठी शिकायत थी। अब पुलिस टोल प्लाजा से उसकी आवाज की रिकार्डिंग लेकर उसकी फारेंसिक जांच कराकर आवाज की पहचान कराएगी।
टोल प्लाजा पर फोन करने वाले की आवाज रिकार्ड हो गई है। पुलिस उस आवाज को फाेरेंसिक भेजकर जांच कराएगी।—रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी
ये भी पढ़ें-
