सीतापुर: अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, नकदी समेत लाखों की संपत्ति राख

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिसवां/सीतापुर। जिले के सकरन क्षेत्र में आग की चपेट में आकर दर्जनों घर जलकर तबाह होने की घटना के बाद सदरपुर इलाके के बजेहरा में एक और घटना हो गई। यहां बजेहरा गांव निवासी छोटू पुत्र बाबूराम के घर अचानक छप्पर में लगी आग ने देखते ही देखते पूरे घर को चपेट में ले लिया। घर …

बिसवां/सीतापुर। जिले के सकरन क्षेत्र में आग की चपेट में आकर दर्जनों घर जलकर तबाह होने की घटना के बाद सदरपुर इलाके के बजेहरा में एक और घटना हो गई। यहां बजेहरा गांव निवासी छोटू पुत्र बाबूराम के घर अचानक छप्पर में लगी आग ने देखते ही देखते पूरे घर को चपेट में ले लिया। घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।

पीड़ित ने बताया कि 36 हजार रुपयों की नगदी भी जल गयी। ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते उससे पहले ही पड़ोस के राम हरेश का छप्पर जल गया, लेकिन ग्रामीणों ने मसक्कत कर आग पर काबू पा लिया, अन्यथा गांव में आग फैलने पर बड़ी तबाही हो सकती थी। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आकर नगदी सहित लगभग एक लाख की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी। मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल नीलेश कुमार यादव ने पहुंचकर जांच की।

अग्निकांड में एक घर, मवेशी और ग्रामीण झुलस गया

कस्बा सकरन में मंगलवार को लगी आग से एक घर जलकर राख हो गया। अग्नि कांड में एक मवेशी व एक ब्यक्ति झुलसा गया। कस्बा सकरन निवासी रामप्रसाद राजपूत के घर में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गयी। जिससे उसके घर में रखा अनाज आदि सामान जलकर राख हो गया। आग में छप्पर के नीचे बंधी भैंस भी बुरी तरह से झुलस गयी। जिसको बचाने के लिये गये श्रीकृष्ण पुत्र राम प्रसाद आग से झुलसकर गम्भीर रूप से झुलस गया। जिसे इलाज के लिये सीएचसी सांडा ले जाया गया। ग्रामीणों की कडी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। तहसील प्रशासन को भी घटना से अवगत करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : शार्ट सर्किट से स्टेडियम में लगी आग, हजारों का सामान जलकर बना राख

 

संबंधित समाचार