अब अगले महीने से लखनऊ मेल के साथ इन ट्रेनों का भी मिलेगा जनरल टिकट, देखें लिस्ट
लखनऊ। बढ़ते कोरोना को देखते हुए ट्रेनों में जनरल टिकट की सेवा बंद कर दी गई थी। वहीं अब 22 महीने के बाद आम लोगों के लिए जनरल टिकट की सेवा शुरू कर दी गई है। यात्री अब अगले महीने से आराम से ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर कर सकेंगे। कोरोना के कारण लखनऊ …
लखनऊ। बढ़ते कोरोना को देखते हुए ट्रेनों में जनरल टिकट की सेवा बंद कर दी गई थी। वहीं अब 22 महीने के बाद आम लोगों के लिए जनरल टिकट की सेवा शुरू कर दी गई है। यात्री अब अगले महीने से आराम से ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर कर सकेंगे।
कोरोना के कारण लखनऊ मेल सहित कई ट्रेनों के जनरल क्लास के टिकट पर सफर की लगी रोक को रेलवे अगले महीने से हटाएगा। रेलवे प्रशासन एक बार फिर से इन ट्रेनों में जनरल टिकट यात्रियों के लिए शुरू कर रहा है।
उत्तर रेलवे मुख्यालय ने अपनी कुछ ट्रेनों में यात्रियों को जनरल क्लास का टिकट लेकर सफर करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन ट्रेनों में उनकी निर्धारित तिथियों से जनरल क्लास के टिकट पर यात्रा हो सकेगी।
उत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक गाड़ी संख्या 12144 सुलतानपुर एलटीटी एक्सप्रेस में 14 जून से, 12174 प्रतापगढ़ एलटीटी एक्सप्रेस में 23 जून से, 12184 प्रतापगढ़ भोपाल एक्सप्रेस में 4 जून से, 12226 दिल्ली आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस में 25 जून से, 12230 नई दिल्ली लखनऊ लखनऊ मेल में 5 जून से जनरल टिकट मिलेंगे।
पढ़ें- मुरादाबाद-काठगोदाम समेत आठ ट्रेनें रद, कोयला ढुलाई के दबाव में रोका संचालन
