रामपुर : ‘ईद आपसी भाईचारे और मोहब्बत का देती है पैगाम’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां, पूर्व सांसद बेगम नूरबानो और नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां को ईद की मुबारकबाद देने काफी संख्या में लोग नूर महल पहुंचे। किमामी सिंवइयों के साथ लोगों का इस्तकबाल किया गया। अमेरिका से आईं प्रोफेसर मौरा मितचेल ने भी शाही परिवार …

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां, पूर्व सांसद बेगम नूरबानो और नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां को ईद की मुबारकबाद देने काफी संख्या में लोग नूर महल पहुंचे। किमामी सिंवइयों के साथ लोगों का इस्तकबाल किया गया।

अमेरिका से आईं प्रोफेसर मौरा मितचेल ने भी शाही परिवार के साथ ईद की खुशियां मनाईं। इस मौके पर नवेद मियां ने कहा की ईद भाईचारे और सौहार्द का पैगाम लेकर आती है। उन्होंने लोगों से भाईचारे को बढ़ावा देने की अपील की।

मंगलवार को पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां नावेद मियां ने नूर महल में लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की। ईद के मौके पर उन्होंने कहा है कि ईद एक ऐसा त्योहार है जो आपस की लड़ाई को भुलाकर गले लगा देता है। ईद आपसी भाईचारे का त्योहार है जो आपस मे मोहब्बत का पैगाम देता है।

उन्होंने कहा रामपुर हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। नवाबों ने रामपुर का नाम बहुत सोच समझकर रखा था। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष मामून शाह खां, कांग्रेस के जिला महासचिव सैयद फैसल हसन, एजाज खान एडवोकेट, शकील मंसूरी, आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- आतंकी गतिविधि: पाकिस्तान में दाखिला लेने वाले छात्र, उसके पिता सहित तीन लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर

संबंधित समाचार