बरेली: जोन के हर थाने में तैनात होगी साइबर सेल डेस्क

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के आदेश के बाद जोन के हर थाने में साइबर सेल डेस्क तैनात की जाएगी। इसके लिए कई जिलों में पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। वहीं, कई लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है। एडीजी ने बताया कि जोन के हर थाने में साइबर …

बरेली,अमृत विचार। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के आदेश के बाद जोन के हर थाने में साइबर सेल डेस्क तैनात की जाएगी। इसके लिए कई जिलों में पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। वहीं, कई लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है। एडीजी ने बताया कि जोन के हर थाने में साइबर सेल डेस्क को तैनात किया जाएगा।

एडीजी राजकुमार ने बुधवार को बताया कि अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के आदेश के बाद जोन के हार थाने पर साइबर सेल डेस्क बनाई जाएगी। इसके लिए कई जनपदों में सिपाहियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। जिन लोगों की ट्रेनिंग नहीं हुई है। उनकी ट्रेनिंग कराई जाएगी। इसके लिए जोन के एसएसपी को पत्र लिखा गया है।

साइबर अपराध की घटनाए लगातार बढ़ रही है। ऐसे में इस अपराध की रोकथाम के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। या जो लोग इसका शिकार हो चुके है। उन्हें जल्द न्याय मिल सके यह डेस्क इसका ख्याल रखेगी। कई जनपदों में यह शुरू भी हो चुका है। जहां यह व्यवस्था शुरू नहीं हुई है उन जिलों में जल्द ही इसे शुरू कराया जाएगा।

समय पर सूचित करने पर बच सकते हैं रुपये

साइबर एक्सपर्ट का मानना है कि यदि साइबर ठगी के शिकार हुए लोग समय रहते इसकी सूचना दे तो उनके रुपयों को वापस कराया जा सकता है। साइबर टीम तुरंत मेल करके रुपयों को एकाउंट में रुकवा देती है।
5 से 7 लोग रोज होते हैं शिकार
साइबर ठग रोज जिले में 5-7 लोगों को अलग अलग प्रलोभन देकर ठगी का शिकार बना रहे हैं। कई लोग मामले की शिकायत पुलिस से करते है तो कई लोग इसकी शिकायत करने भी थाने तक नहीं जाते।

ये भी पढ़ें-

बरेली: स्वच्छता के आधार पर पांच स्कूल होंगे पुरस्कृत, सर्वेक्षण जारी

संबंधित समाचार