रॉकी भाई ने तोड़ा Dangal का रिकॉर्ड, बनी Box Office पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म
मुंबई। साउथ के सुपर स्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर-2’ देश में हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गयी है। फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन से ही सिनेमाघरों पर कब्जा जमा लिया है। फिल्म केजीएफ चैप्टर-2 कमाई के मामले में आमिर खान की फिल्म दंगल को पीछे छोड़ दिया …
मुंबई। साउथ के सुपर स्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर-2’ देश में हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गयी है। फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन से ही सिनेमाघरों पर कब्जा जमा लिया है।
फिल्म केजीएफ चैप्टर-2 कमाई के मामले में आमिर खान की फिल्म दंगल को पीछे छोड़ दिया है और अभी तक देश में हिंदी में 390.90 करोड़ रुपए कमाई कर ली है। हिंदी में कमाई करने के मामले में केजीएफ चैप्टर-2 से आगे केवल ‘बाहुबली 2’ ही है, जिसने हिंदी में 510 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी केजीएफ चैप्टर-2 ने वैश्विक स्तर पर कमाई के मामले में 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, और यह सबसे अधिक कमाई करने वाली चौथी फिल्म का दर्जा हासिल कर चुकी है।
फिल्म में कन्नड़ अभिनेता यश, बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनीधि शेट्ठी और अन्य कलाकारों ने काम किया है।
पढ़ें-धर्म परिवर्तन पर बनी फिल्म ‘द कन्वर्जन’ कल होगी रिलीज, कई शहरों में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग
