लखनऊ में कोरोना वायरस के 18 नए मामले, अलीगंज में मिले सबसे ज्‍यादा मरीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का असर कम देखा जा रहा है। यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट मॉडल के चलते संक्रमितों की संख्या थमी हुई है। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में अट्ठारह लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसमें 12 पुरूष एवं 6 …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का असर कम देखा जा रहा है। यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट मॉडल के चलते संक्रमितों की संख्या थमी हुई है। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में अट्ठारह लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसमें 12 पुरूष एवं 6 महिला रोगी है। वहीं कुल 23 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए।

बताया जा रहा है कि अलीगंज-6, आलमबाग-4, चिनहट-2, रेडक्रास-2, सिल्वर जुबली-2, इन्दिरानगर-1, सरोजनीनगर क्षेत्र में एक कोविड धनात्मक रोगी मिले। इसके अलावा कान्टैक्ट ट्रेसिंग के दौरान 4, ट्रैवल जांच के दौरान 1 रोगियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक जिन लोगों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी की जा रही है। जिसके बाद संपर्क में आए सभी लोगों की जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें:-कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को चेतावनी के तौर पर लिया जाए: गहलोत

 

संबंधित समाचार