पीलीभीत: जेल में बंद होमगार्ड जवान पर गिरी गाज, निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। बीयर बार गोलीकांड में जेल भेजे गए होमगार्ड की मुश्किल बढ़ गई हैं। अभी तक उसकी जमानत नहीं हो सकी थी। इधर, विभागीय कार्रवाई भी कर दी गई है। होमगार्ड कमांडेंट ने मामला संज्ञान में आते ही आरोपी होमगार्ड को निलंबित कर दिया है। घटना आठ फरवरी की रात शहर के मीनार …

पीलीभीत, अमृत विचार। बीयर बार गोलीकांड में जेल भेजे गए होमगार्ड की मुश्किल बढ़ गई हैं। अभी तक उसकी जमानत नहीं हो सकी थी। इधर, विभागीय कार्रवाई भी कर दी गई है। होमगार्ड कमांडेंट ने मामला संज्ञान में आते ही आरोपी होमगार्ड को निलंबित कर दिया है।

घटना आठ फरवरी की रात शहर के मीनार बार में हुई थी। मोहल्ला अशरफ खां निवासी ठेकेदार मोहम्मद कासिफ अपने दोस्त के साथ बीयर बार में थे। इस बीच मोहल्ला डोरीलाल निवासी पूर्व नगर पालिका चेयरमैन के भतीजे विवेक अग्रवाल से विवाद हो गया था। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान विवेक ने ठेकेदार के सीने पर गोली मार दी थी। घटना की रिपोर्ट सुनगढ़ी थाने में दर्ज की गई। कुछ दिन बाद ही सुनगढ़ी पुलिस की कार्यशैली पर संदेह गहराया तो एसपी दिनेश कुमार पी ने विवेचना कोतवाली स्थानांतरित कर दी थी।

इस घटना में कुल छह आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया था। मोहल्ला आसफजान निवासी होमगार्ड अभिषेक द्विवेदी भी हाल ही में रोडवेज से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। होमगार्ड के जेल जाने की सूचना मिलते ही अब उस पर विभागीय स्तर से गाज गिर गई है। होमगार्ड कमांडेंट अंकिता श्रीवास्तव ने आरोपी होमगार्ड को निलंबित कर दिया है।

इसे भी पढ़ें-

पीलीभीत: जामा मस्जिद कमेटी को लेकर गहराया विवाद, दो को हिरासत में लिया

 

संबंधित समाचार