अयोध्या: जिला अस्पताल में हंगामा, मरीज के तीमारदारों ने चिकित्सक के साथ की मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। जिला अस्पताल में मंगलवार की देर रात जमकर हंगामा हुआ। इमरजेंसी में इलाज कराने आए मरीज के तीमारदारों ने चिकित्सक के साथ मारपीट की। आरोपियों का इतने से ही मन नहीं भरा तो उन्होंने कक्ष में रखा रजिस्टर फाड़ दिया। घंटों चले हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी भाग निकले। …

अयोध्या। जिला अस्पताल में मंगलवार की देर रात जमकर हंगामा हुआ। इमरजेंसी में इलाज कराने आए मरीज के तीमारदारों ने चिकित्सक के साथ मारपीट की। आरोपियों का इतने से ही मन नहीं भरा तो उन्होंने कक्ष में रखा रजिस्टर फाड़ दिया। घंटों चले हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी भाग निकले। चिकित्सक ने कोतवाली नगर में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि रात तकरीबन 9 बजकर 5 मिनट पर थाना बीकापुर क्षेत्र स्थित तोरोमाफी दराबगंज निवासी विश्वनाथ को शराब के नशे में लाया गया, जिसे सिर पर चोटें आई थीं। इस दौरान डॉ. अनिल उनका इलाज कर ही रहे थे कि विश्वनाथ के पुत्र हिमांशु व उसके साथ के 7-8 लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

आरोपी डॉक्टर का कॉलर पकड़कर इमरजेंसी से घसीटते हुए बाहर ले आए। इस दौरान डॉक्टर अपनी जान बचाकर फिर से इमरजेंसी में भागे। आरोपी फिर से इमरजेंसी में घुस गए और डॉक्टर को जान से मारने की धमकी देने लगे। उन्होंने इमरजेंसी में रखे रजिस्टर व अन्य जरूरी कागजात भी फाड़ दिए। घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया।

पुलिस को देख हंगामा करने वाले युवक भाग निकले। रात में ही डॉक्टर अनिल कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। नगर कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया कि हिमांशु के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। अन्य अज्ञात लोगों की तलाश की जा रही है।

रात में आए दिन होती है मारपीट

जिला अस्पताल के सीएमएस चिरंजी राय ने बताया कि इमरजेंसी में आए दिन मारपीट की घटनाएं होती हैं। खास तौर पर रात के सम चिकित्सकों की जान को खतरा बना रहता है। सुरक्षा की दृष्टि से महज होमागार्ड्स तैनात किए गए हैं जो नाकाफी हैं। रात में पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई जानी चाहिए। जल्द ही इसके लिए उच्चाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

पढ़ें-बरेली: जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड के बाहर जलभराव

संबंधित समाचार