गोरखपुर: एनकाउंटर में घायल चेन स्नैचर ने SSP से लगाई गुहार, कहा- स्टांप पर लिखकर देता हूं,अब नहीं करूंगा अपराध

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। चेन स्‍नैचर को गुरुवार सुबह व्‍ही पार्क के पास हुए एनकाउंटर में गोली लग गई है। गोली लगते ही वह एसएसपी से मौके पर भी माफ कर दो, माफ कर दो की गुहार लगाने लगा था। उसका एक साथी मौके फरार हो गया। चेन स्‍नैचर ने एसएसपी से कहा कि एक बार मौका दे …

गोरखपुर। चेन स्‍नैचर को गुरुवार सुबह व्‍ही पार्क के पास हुए एनकाउंटर में गोली लग गई है। गोली लगते ही वह एसएसपी से मौके पर भी माफ कर दो, माफ कर दो की गुहार लगाने लगा था। उसका एक साथी मौके फरार हो गया।

चेन स्‍नैचर ने एसएसपी से कहा कि एक बार मौका दे दीजिए। वादा करता हूं। दिल से दिमाग से। आप मुझे स्‍टाम्‍प पेपर दे दीजिए। लिखित दे देता हूं। दोबारा अपराध नहीं करूंगा। आप माफ कर सकते हैं।

अपराधी शहजादा गोली लगने से पहले तक पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा था। उसने दो दिन पहले ही गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र में एक लड़की से मोबाइल लूट लिया था। उसी दिन उसने एक महिला से चेन स्‍नैचिंग भी की थी।

शहजादा के पास से पुलिस ने एक मोबाइल बरामद किया है। एसएसपी ने शहजादा और उसके साथी बदमाश के साथ एनकाउंटर में शामिल टीम को 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

पढ़ें- रायबरेली: मकान का ताला तोड़कर हुई लाखों की चोरी, दावत खाने बाहर गया था परिवार

संबंधित समाचार