मुरादाबाद: सलहज की अस्थियां विसर्जित करने जा रहे ननदोई की सड़क हादसे में मौत, आधा दर्जन लोग घायल
मुरादाबाद, अमृत विचार। अस्थियां विसर्जित करने राजस्थान के अलवर से हरिद्वार जा रहे लोगों की कार छजलैट थाना क्षेत्र में पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के …
मुरादाबाद, अमृत विचार। अस्थियां विसर्जित करने राजस्थान के अलवर से हरिद्वार जा रहे लोगों की कार छजलैट थाना क्षेत्र में पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
राजस्थान के अलवर निवासी शंकर लाल व्यापारी हैं। उनकी पत्नी तारा देवी की सात मई को डायरिया की चपेट में आकर मौत हो गई थी। पत्नी की अस्थियां विसर्जित करने के लिए शंकरलाल स्कार्पियो कार से हरिद्वार जा रहे थे। उनके साथ में बहनोई प्रेमचंद्र, भरत सिंह, सुभाषचंद्र, रेखा, सुभाष और कंजोडमल थे। छजलैट थाना क्षेत्र में लदावली के पास अचानक चालक को नींद की झपकी आ गई।
कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में प्रेमचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार अन्य लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिवार को साैंप दिया।
ये भी पढ़ें:- काशीपुर: दहेज में फॉर्च्यूनर नहीं दी तो परेशान करने लगे ससुराल के लोग, नवविवाहिता ने दोमंजिले से कूदकर दी जान
