असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- ज्ञानवापी मस्जिद थी, है और रहेगी, इस बार नहीं छीन पाओगे

असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- ज्ञानवापी मस्जिद थी, है और रहेगी, इस बार नहीं छीन पाओगे

अहमदाबाद। ज्ञानवापी मस्जिद में जारी सर्वे के बीच AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा आपने मक्कारी से बाबरी मस्जिद को छीना, लेकिन अब ज्ञानवापी को नहीं छीन पाओगे। बता दें ओवैसी ने ये बातें गुजरात के अहमदाबाद में लोगों को संबोधित करते हुए कही। असदुद्दीन …

अहमदाबाद। ज्ञानवापी मस्जिद में जारी सर्वे के बीच AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा आपने मक्कारी से बाबरी मस्जिद को छीना, लेकिन अब ज्ञानवापी को नहीं छीन पाओगे। बता दें ओवैसी ने ये बातें गुजरात के अहमदाबाद में लोगों को संबोधित करते हुए कही।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, आप हुकूमत को नहीं बदल सकते क्योंकि आपका वोट बैंक कभी नहीं रहा। पहले बाबरी हुआ, अब ज्ञानवापी का हो रहा है। तुमने मक्कारी से बाबरी मस्जिद को छीना, लेकिन अब ज्ञानवापी को नहीं छीन पाओगे। ज्ञानवापी मस्जिद थी है और रहेगी। वहीं ओवैसी ने कहा कि बीजेपी, आप, कांग्रेस  और सपा चाहती हैं कि आप मुसलमान हो तो सिर्फ़ अपने घर में रहो। ज्ञानवापी का मसला चल रहा है। क्या कांग्रेस, बसपा, आप और सपा इस मसले पर बोलीं ? सब ख़ामोश हैं क्योंकि आपका वोट बैंक नहीं रहा।

ये भी पढ़ें-  भाजपा ने कश्मीरी पंडितों के साथ किया धोखा: सचिन सावंत