बरेली: मारपीट में घायल किसान की उपचार के दौरान मौत
अमृत विचार, बरेली। खेत में जानवर जाने का विरोध करने पर एक किसान के साथ दबंगों ने मारपीट की। जिसमें किसान घायल हो गया। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के पीपलसाना चौधरी गांव के …
अमृत विचार, बरेली। खेत में जानवर जाने का विरोध करने पर एक किसान के साथ दबंगों ने मारपीट की। जिसमें किसान घायल हो गया। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के पीपलसाना चौधरी गांव के रहने वाले 60 वर्षीय ओमप्रकाश खेती करते थे। उनके परिवार के लोगों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों के जानवर उनके खेतों में चले जाते थे। गुरुवार को उन्होंने खेतों में जानवर जाने का विरोध किया तो दबंगों ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की।
