मुरादाबाद: सपना चौधरी मामले में टली सुनवाई, 14 जून तय की गई अगली तारीख

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। अधिवक्ता का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण मंगलवार को सपना चौधरी मामले में सुनवाई टल गई। अगली सुनवाई 14 जून को होगी। बता दें सपना चौधरी एक कार्यक्रम में 11 जून 2019 को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेडियम आईं थीं। सपना का अश्लील डांस देखकर दर्शक बेकाबू हो गए …

मुरादाबाद, अमृत विचार। अधिवक्ता का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण मंगलवार को सपना चौधरी मामले में सुनवाई टल गई। अगली सुनवाई 14 जून को होगी।

बता दें सपना चौधरी एक कार्यक्रम में 11 जून 2019 को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेडियम आईं थीं। सपना का अश्लील डांस देखकर दर्शक बेकाबू हो गए थे और जमकर हंगामा किया था। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गए थे।

कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए देर रात तक डीजे बजाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया। इसके बाद सपना व आयोजकों पर कार्रवाई के लिए शिवसेना के जिला प्रमुख डॉ. रामेश्वर दयालए तुरैहा ने संबंधित थाना सिविल लाइंस व एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिए था, लेकिन कार्रवाई न होने पर वादी रामेश्वर दयाल तुरैहा ने अपने अधिवक्ता सचिन कश्यप के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुरादाबाद की अदालत में वाद दायर किया।

इसकी सुनवाई एसीजेएम-5 की अदालत में चल रही है। एसीजेएम 5 दानवीर सिंह यादव के समक्ष वादी व गवाह के बयान हो चुके हैं। मंगलवार को पूर्ण और अंतिम बहस होनी थी, लेकिन वादी के अधिवक्ता सचिन कश्यप तबीयत खराब होने के कारण बहस नहीं कर सके। कोर्ट ने बहस की अगली तिथि 14 जून तय की है।

ये भी पढ़ें:- संभल : गंगा में डूबे किशोर का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

संबंधित समाचार