बरेली: पुलिस पर तहरीर बदलवाने का आरोप, लूट की घटना को चोरी में कराया दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। फनसिटी में तैनात एक बाउंसर को बदमाशों को बाहर निकालना भारी पड़ गया। बदमाशों ने बाइक से घर जा रहे बाउंसर को रास्ते में घेर लिया। उसके साथ मारपीट करने के बाद उसकी बाइक को लूट ले गए। वहीं घटना में बारादरी पुलिस ने बड़ा खेल कर दिया। लूट की घटना की …

अमृत विचार, बरेली। फनसिटी में तैनात एक बाउंसर को बदमाशों को बाहर निकालना भारी पड़ गया। बदमाशों ने बाइक से घर जा रहे बाउंसर को रास्ते में घेर लिया। उसके साथ मारपीट करने के बाद उसकी बाइक को लूट ले गए। वहीं घटना में बारादरी पुलिस ने बड़ा खेल कर दिया। लूट की घटना की तहरीर के बदले चोरी की तहरीर लिखा कर अपना पल्ला झाड़ लिया।

थाना बारादरी क्षेत्र के आजाद नगर में रहने वाले विजेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद फन सिटी में बाउंसर की नौकरी करते हैं। विजेंद्र का आरोप है कि 14 मई को फन सिटी में आठ से दस बदमाश आए। वहां मौजूद युवतियों से शराब पीकर छेड़छाड़ करने लगे। जब इसका पता वहां मौजूद मैनेजर धीरसिंह को चला तो उन्होंने बदमाशों का विरोध किया।

बदमाश भड़क गए और मैनेजर को पीटने लगे। मैनेजर को पिटता देख वहां मौजूद बाउंसर विजेंद्र सिंह, दीपक, रोहित, व मोहित ने बदमाशों को वहां से खदेड़ दिया। ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे विजेंद्र सिंह को आधा दर्जन बदमाशों ने गुलाबबाड़ी के पास रोक लिया। उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसकी बाइक छीन ली। बदमाश उसे जान ने मारने की धमकी देते हुए बाइक लेकर फरार हो गए। तुरंत ही विजेंद्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

तहरीर लिखने में पुलिस ने किया खेल
विजेंद्र का आरोप है कि वह थाने में बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने गया तो पुलिस ने तहरीर में खेल कर दिया। उससे लूट की घटना की तहरीर न लिखाकर चोरी की तहरीर लिखा ली, जबकि उसके साथ मारपीट और बाइक लूट की घटना हुई।

फन सिटी में लगे कैमरे में कैद हुए बदमाश
जिन बदमाशों ने बाउंसर विजेंद्र के साथ बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया। वह बदमाश युवतियों से फन सिटी में शराब पीकर छेड़छाड़ कर रहे थे। उनकी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बदमाश एक लॉकर को भी खोल रहे हैं। बदमाशों की अभी तक कोई पहचान नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रक ने खंभे में मारी टक्कर, नशे में धुत था चालक

संबंधित समाचार