अयोध्या: बच्चों को लेकर लापरवाह निकले 228 स्कूल, नहीं करा रहे वाहनों की फिटनेस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। निजी स्कूलों में फीस समेत अन्य मदों में मनमानी वसूली की जाती है। इसके बावजूद निजी स्कूल चलाने वाले नौनिहालों को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं। ऐसे स्कूलों को नौनिहालों की जिंदगी की परवाह बिल्कुल भी नहीं है। जी हां, परिवहन विभाग द्वारा बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी अब तक …

अयोध्या। निजी स्कूलों में फीस समेत अन्य मदों में मनमानी वसूली की जाती है। इसके बावजूद निजी स्कूल चलाने वाले नौनिहालों को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं। ऐसे स्कूलों को नौनिहालों की जिंदगी की परवाह बिल्कुल भी नहीं है।

जी हां, परिवहन विभाग द्वारा बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी अब तक 228 स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने अपने स्कूल वाहनों की फिटनेस कराने की जहमत तक नहीं उठाई है। परिवहन विभाग की ओर से प्रथम चरण में 258 स्कूलों को अनफिट वाहनों के लिए नोटिस जारी की थी, जिसमें से अब तक मात्र 30 स्कूल संचालकों ने अपने यहां बसों और अन्य वाहनों की फिटनेस कराई है।

बुधवार को परिवहन विभाग की ओर से फिर नोटिस जारी की गई है। कहा गया है कि 25 मई तक फिटनेस न कराने वाले स्कूलों के वाहनों का पंजीकरण समाप्त कर दिया जायेगा। इसके साथ ही वाहन चालकों का चरित्र व लाइसेंस सत्यापन भी पेश करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। संभागीय परिवहन अधिकारी आर पी सिंह ने बताया कि स्कूल वाहनों के विरुद्ध सघन प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए ऐसी वाहनों को निरूद्ध चालान की कार्रवाई की गयी, जिनकी फिटनेस व परमिट समाप्त है।

उन्होंने बताया कार्यालय स्तर से फिटनेस समाप्त वाहनों को नोटिस जारी करते हुए फिटनेस कराने के लिए निर्देशित किया गया। नोटिस जारी करते समय 258 स्कूल बसों की फिटनेस नहीं थी। ऐसे वाहनों में से नोटिस के पश्चात मात्र 30 स्कूली बसों की फिटनेस करायी गयी है वर्तमान में अभी भी अभिलेखानुसार 228 स्कूल बस बिना फिटनेस हैं।

उन्होंने बताया कि अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए निर्देशित किया गया है कि 25 मई तक ऐसी वाहनों की फिटनेस अवश्य करा लें, अन्यथा ऐसी वाहनों के फिटनेस न कराने पर पंजीकरण निलम्बन की कार्रवाई की जायेगी। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी स्कूल संचालक की होगी।

पढ़ें-छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में स्कूल अध्यक्ष की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

संबंधित समाचार