अयोध्या : 19 पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा, कक्ष निरीक्षकों के भी मोबाइल होंगे जमा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रविशंकर सिंह ने 22 मई को विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर केंद्राध्यक्षों के साथ गुरुवार को सुबह 11 बजे कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा जनपद के सात केन्द्रों पर …

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रविशंकर सिंह ने 22 मई को विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर केंद्राध्यक्षों के साथ गुरुवार को सुबह 11 बजे कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा जनपद के सात केन्द्रों पर होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां पूरी ली है। इसमें 41 विषयों में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें 39 विषयों की प्रवेश परीक्षा होगी। इसमें 4 हजार 299 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

प्रवेश परीक्षा को पारदर्शी व शुचिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए केन्द्राध्यक्षों से कहा कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों के मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक गैजेट प्रतिबन्धित रहेगा। इसके अतिरिक्त कक्ष निरीक्षक को भी अपना मोबाइल स्वीच आफ करके केन्द्राध्यक्ष के पास जमा करना होगा।

केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र एवं पहचान-पत्र से मिलान के उपरांत ही प्रवेश दिया जायेगा। कक्ष निरीक्षक ड्यूटी के दौरान परीक्षा कक्ष में निरन्तर गतिमान रहेंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा समाप्ति के उपरांत परीक्षा ही कक्ष छोड़ने की अनुमति होगी। इसके अलावा केन्द्र से अभ्यर्थियों के अभिभावक 100 मीटर दूर ही रहेंगे।

पीएचडी प्रवेश परीक्षा-2021 के समन्वयक प्रो फारूख जमाल ने बताया जनपद के सात केन्द्रों पर केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है। परीक्षा की शुचिता के लिए सात केन्द्रों पर 19 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा विभिन्न केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से 12 तक होगी। अभ्यर्थियों को अपने निर्धारित समय से एक घण्टा पूर्व पहुंचना होगा। परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि परीक्षा की शुचिता बनाये रखना सभी का दायित्व है।

बैठक में डॉ मोहन चन्द्र तिवारी ने बताया कि पर्यवेक्षकों, कक्ष निरीक्षकों की उपस्थित में निर्धारित समय पर परीक्षा सामग्री खोली जायेगी साथ ही पैकिंग होगी। इस दौरान इसका वीडियो भी बनाया जायेगा जिससे परीक्षा की शुचिता बनी रहे। बैठक में प्रो रमापति मिश्र, डॉ रोहित राना सिंह, डॉ विजयेन्दु चतुवेर्दी, डॉ विनय मिश्र, डॉ करूणेश तिवारी, सुधीर श्रीवास्तव, रंजन कुटे, डॉ अनुराग तिवारी रहे।

पढ़ें-अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय में 3 जुलाई तक के लिए ग्रीष्मावकाश घोषित

संबंधित समाचार