उन्नाव: स्कूल में पूर्व छात्र की पिटाई करने वाले शिक्षक पर बुआ ने लगाया गंभीर आरोप, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव। सदर कोतवाली की मगरवारा चौकी क्षेत्र में एक सरकारी जूनियर स्कूल में पूर्व छात्र की पिटाई का मामला सामने सामने आया है। जिसमें उसकी बुआ ने एक अध्यापक पर मारपीट करने व कपड़े फाड़ देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मामला चंद्रपाल सिंह …

उन्नाव। सदर कोतवाली की मगरवारा चौकी क्षेत्र में एक सरकारी जूनियर स्कूल में पूर्व छात्र की पिटाई का मामला सामने सामने आया है। जिसमें उसकी बुआ ने एक अध्यापक पर मारपीट करने व कपड़े फाड़ देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मामला चंद्रपाल सिंह जूनियर हाईस्कूल गलगलहा का है।

अकरमपुर निवासी अमित राजपूत पुत्र स्व. रामबाबू ने बताया कि देवीखेड़ा गांव निवासी मामा दिनेश का बेटा आशीष (16) जूनियर स्कूल में पढ़ता था। पढ़ाई न होने के चलते उसने स्कूल जाना छोड़ दिया जिसके चलते उसका दाखिला प्राइवेट स्कूल में करा दिया गया। गुरूवार को आशीष मोहल्ले के ही पारस के साथ किसी काम से स्कूल गया था। जहां गेट के बाहर दो बच्चों का झगड़ा होने लगा। इतने में वहां पढ़ाने वाले विपिन सिंह आए और दोनों बच्चों के साथ उसके भाई आशीष को विद्यालय परिसर के अंदर खींच कर बुरी तरह से पिटाई करने लगे।

इसकी सूचना मिलते ही जब अमित अपनी मां गोमती के साथ पहुंचा विपिन सिंह ने उसकी मां और उससे भी धक्का मुक्की की। इस मामले में गोमती की ओर से मगरवारा चौकी पुलिस को दी गयी तहरीर में उसने शिक्षक अमित सिंह पर आशीष को मारने पीटने और बचाव करने से उससे मारपीट कर कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। मगरवारा चौकी प्रभारी रोहित कुमार पांडेय ने बताया तहरीर मिली है जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: हिस्सा मांगने पर परिवार के लोगों ने की मां, बेटी की पिटाई

संबंधित समाचार