मुरादाबाद: फर्जी बिलों से प्रधानाध्यापिका ने किया लाखों रुपये का गबन
मुरादाबाद, अमृत विचार। स्कूलों में मिड-डे मील के नाम पर लाखों रुपये का गबन किया जा रहा है। ऐसे मामलों में शिकायत के बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारी टालमटोल रवैया अपनाते रहे हैं। ताजा मामला कंपोजिट विद्यालय मंगूपुरा का है। यहां प्रधानाध्यापिका ने अपने परिचित की दुकान से फर्जी बिल बनवाकर लाखों रुपये का गबन …
मुरादाबाद, अमृत विचार। स्कूलों में मिड-डे मील के नाम पर लाखों रुपये का गबन किया जा रहा है। ऐसे मामलों में शिकायत के बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारी टालमटोल रवैया अपनाते रहे हैं। ताजा मामला कंपोजिट विद्यालय मंगूपुरा का है। यहां प्रधानाध्यापिका ने अपने परिचित की दुकान से फर्जी बिल बनवाकर लाखों रुपये का गबन कर लिये। शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत के बावजूद आरोपी प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। तब मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई। इसके बाद हरकत में आए खंड शिक्षा अधिकारी ने आरोपी प्रधानाध्यापिका से जवाब तलब किया है।
- मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की जांच कराने की मांग, खंड शिक्षाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण
- कंपोजिट विद्यालय मंगूपुरा का मामला, परिचित को कर दिया लाखों का फर्जी भुगतान
मंगूपुरा स्थित कंपोजिट विद्यालय में सरिता रानी प्रधानाध्यापिका हैं। आरोप है कि सरिता ने एमडीएम की राशि बैंक एकाउंट में रखने की बजाए निजी खाते में जमा करा ली। इसके बाद उसे निजी कार्यों में खर्च कर लिया। सरिता ने कंपोजिट ग्रांट की राशि 75,000 रुपये अपने निजी खाते में स्थानांतरित करके गबन कर ली। उन्होंने अपने परिचित की दुकान से सामग्री खरीदना दर्शाकर नियमों का उल्लंघन किया है। राजकुमार का आरोप है कि प्रधानाध्यापिका ने विभिन्न तिथियों में चेक के माध्यम से 2.16 लाख 894 रुपये का भुगतान दुकानदार को अवैध रूप से किया है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब बुढ़नपुर निवासी राजकुमार ने आरटीआई के तहत इस संंबंध में जानकारी मांगी। इसके बाद राजकुमार ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत की मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब उन्होंने छह मई को मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की। इसके बाद हरकत में आए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आरोपी प्रधानाध्यापिका से मामले में जवाब तलब किया। प्रधानाध्यापिका ने अभी स्पष्टीकरण नहीं दिया है। राजकुमार के अनुसार महिला ने गबन की राशि से अपना शानदार मकान बनाया है। उन्होंने अधिकारियों से मामले में निष्पक्ष जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : रोडवेज के बाहर से हटाया जाएगा अतिक्रमण
