बरेली: राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने बांटे फल
अमृत विचार, बरेली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने कई कार्यक्रम किए। चौकी चौराहा स्थित (प्रेम निवास ) पर पहुंचकर महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गरीबों को फल एवं मिष्ठान बांटे। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहां की राजीव गांधी अपनी शालीन और …
अमृत विचार, बरेली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने कई कार्यक्रम किए। चौकी चौराहा स्थित (प्रेम निवास ) पर पहुंचकर महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गरीबों को फल एवं मिष्ठान बांटे। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहां की राजीव गांधी अपनी शालीन और विनम्र कार्यशैली के लिए हम लोगों के बीच सदैव अमर रहेंगे।
प्रदेश सचिव चौधरी असलम मियां ने बताया की भारत में कंप्यूटर और दूरसंचार क्रांति राजीव गांधी ने ही रखें। इस मौके पर प्रेम प्रकाश अग्रवाल, मुजाहिद खान, प्रदेश प्रवक्ता कुलभूषण त्रिपाठी महेश पंडित, बिलाल कुरैशी, विजय मौर्य योगेश जोहरी, पारस शुक्ला, हर्षित दुबे, सुरेंद्र सोनकर, रामजी यादव, राजेश कुमार, सुल्तान , उमेश आर्य, शेखर अग्रवाल, तारिक सज्जाद बब्बू, मुस्तफा, पंडित अनिल देव, हाजी सुल्तान, सुनील कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: बीएल एग्रो के रिफाइनरी प्लांट में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद
