उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति की बनेगी हेल्थ आईडी, स्वास्थ्य ब्योरा होगा संरक्षित : धन सिंह रावत
नैनीताल, अमृत विचार। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ्य रखने के प्रति सरकार चिंतित है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य ब्योरा रखा जाने की योजना है, इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति की हेल्थ आईडी बनाई जाएगी, ताकि बीमार होने पर उस व्यक्ति की बीमारियां, दवाइयां, जांच रिकॉर्ड सुरक्षित …
नैनीताल, अमृत विचार। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ्य रखने के प्रति सरकार चिंतित है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य ब्योरा रखा जाने की योजना है, इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति की हेल्थ आईडी बनाई जाएगी, ताकि बीमार होने पर उस व्यक्ति की बीमारियां, दवाइयां, जांच रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री रावत ने रविवार को बीडी पांडे अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर, वार्डों में साफ-सफाई देखी। फिर वार्डों में मरीजों से हालचाल पूछा और डॉक्टरों का व्यवहार, अस्पताल की ओर से मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय संभालने के बाद 76 से अधिक अस्पतालों का निरीक्षण कर चुके हैं। लेकिन, बीडी पांडे में सबसे बेहतर सफाई व्यवस्था मिली। इस दौरान पीएमएस डॉ. केएस धामी ने स्वास्थ्य मंत्री से आउटसोर्स कर्मी की नियुक्ति और डॉक्टर्स के आवासों के लिए बजट मुहैया कराने की मांग की। रावत ने दोनों समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक व्यक्ति को मुफ्त और आधुनिक उपचार देने के लिए तत्पर है। स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए सचिव और उच्च अधिकारियों को एक-एक जिले की जिम्मेदारी भी गई है। जो जिला अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी व वेलनेस सेंटरों का निरीक्षण करेंगे। राज्य के प्रत्येक अस्पताल, उप केंद्रों में डॉक्टर्स उपलब्ध करा दिए गए हैं। पैरामेडिकल स्टाफ, एएनएम व अन्य स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान विधायक सरिता आर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, मनोज जोशी, पुष्कर जोशी आदि मौजूद रहे।
