ऑपरेशन पाताल के तहत हरदोई पुलिस ने किया असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, तीन शातिर गिरफ्तार
हरदोई। ऑपरेशन पाताल शातिर किस्म के लोगों पर आफत बन कर टूट रहा है। एसपी राजेश द्विवेदी की गाइडलाइन पर चलते हुए हरदोई पुलिस कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हालत में छूट नहीं दे रही है। बेनीगंज और पिहानी पुलिस ने अलग-अलग दबिश देते हुए बंदूक और तमंचों की खेप के साथ …
हरदोई। ऑपरेशन पाताल शातिर किस्म के लोगों पर आफत बन कर टूट रहा है। एसपी राजेश द्विवेदी की गाइडलाइन पर चलते हुए हरदोई पुलिस कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हालत में छूट नहीं दे रही है। बेनीगंज और पिहानी पुलिस ने अलग-अलग दबिश देते हुए बंदूक और तमंचों की खेप के साथ तीन शातिरों को दबोच लिया। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि सोमवार को बेनीगंज एसएचओ इंद्रजीत सिंह चौहान की टीम ने महमूदपुर नहर पुलिया के पास यूकेलिप्टस के बाग में महमूदपुर निवासी राधे पुत्र गोकरन को असलहे बनाते हुए दबोच लिया।
वहीं पिहानी पुलिस ने एसएचओ दिलेश कुमार सिंह के साथ लेहना पुल के आगे नहर पटरी की बाईं तरफ आम के बाग में छापा मारते हुए बद्दापुर मजरा उस्मानपुर निवासी जगरूप पुत्र चेतराम और बजेहरा निवासी संतोष राठौर पुत्र जदुनाथ को गिरफ्तार कर लिया। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया है कि पुलिस पकड़ में आए तीनों शातिरों के पास से एक देशी बंदूक,देशी रायफल,14 तमंचे,8 अधबने तमंचे व असलहे बनाने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं। राधे, जगरूप और संतोष काफी शातिर किस्म के है। इन पर कई मामले दर्ज हैं।
टॉप-10 अपराधी है राधे
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया है कि महमूदपुर का रहने वाला राधे पुत्र गोकरन टॉप-10 अपराधी के अलावा हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके खिलाफ बेनीगंज कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को उसकी तलाश थी।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: ऑपरेशन पाताल के तहत अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 अपराधी गिरफ्तार
