Pranitha Subhash ने करवाया मैटरनिटी फोटोशूट, Off Shoulder Gown में South Actress लग रहीं बला की खूबसूरत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष  इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को जमकर एन्जॉय कर रही हैं। हंगामा 2 फेम स्टार प्रणिता सुभाष अपनी प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमिस्टर में हैं। वो जल्दी ही मां बनने वाली हैं। ऐसे में अदाकारा अपने मातृत्व के इस सफर को बेहद खूबसूरती से जी रही हैं। जिसकी जानकारी अदाकारा अक्सर ही सोशल …

मुंबई। साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष  इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को जमकर एन्जॉय कर रही हैं। हंगामा 2 फेम स्टार प्रणिता सुभाष अपनी प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमिस्टर में हैं। वो जल्दी ही मां बनने वाली हैं।

ऐसे में अदाकारा अपने मातृत्व के इस सफर को बेहद खूबसूरती से जी रही हैं। जिसकी जानकारी अदाकारा अक्सर ही सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं।

इन तस्वीरों में अदाकारा अपने पति नितिन राजू के साथ नन्हें मेहमान के स्वागत के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रही हैं।

ऑफ-शोल्डर लाइट ब्लू गाउन और वाइट हेडबैंड में हंगामा 2 स्टार काफी गॉर्जियस दिख रही हैं।

उन्होंने तस्वीरों को कैप्शन दिया।।मैं मैजिक के अब सबसे करीब खुद को पाती हूं। यानी वे अपने अंदर पल मासूम को काफी बेहतर तरीके से मेहसूस करती हैं, जो जल्द ही उनकी गोद में आएगा या आएगी।

पति के साथ रोमांटिक तस्वीर के कैप्शन में प्रणिता ने लिखा, प्रेम ही एक ऐसा भाव है जो एक जीवन को इस दुनिया में ला सकता है।

गोद भराई की रस्म में पारंपरिक लुक के बाद अब उन्होंने डिजाइनर गाउन में ग्लैमरस लुक से जलवा बिखरेगा।

पढ़ें- Darlings में Alia Bhatt के साथ नजर आएंगे SRK, जानें किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

संबंधित समाचार