बाराबंकी: ओपन हाउस मीटिंग के माध्यम से रत्नेश कुमार ने महिलाओं को किया गया जागरूक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। माता ही घर की भाग्यविधाता होती है जैसी परवरिश होगी देश का भविष्य वैसा होगा उक्त बातें चाइल्ड लाइन 1098 के तत्वावधान में बनीकोडर ब्लाक के गांव रामपुर स्वासा में आयोजित ओपेन हाउस मीटिंग एवं जागरूकता कार्यक्रम में बोले निदेशक रत्नेश कुमार। मिशन शक्ति के और महिला अधिकारों पर परिचर्चा करते हुये वरिष्ठ पत्रकार …

बाराबंकी। माता ही घर की भाग्यविधाता होती है जैसी परवरिश होगी देश का भविष्य वैसा होगा उक्त बातें चाइल्ड लाइन 1098 के तत्वावधान में बनीकोडर ब्लाक के गांव रामपुर स्वासा में आयोजित ओपेन हाउस मीटिंग एवं जागरूकता कार्यक्रम में बोले निदेशक रत्नेश कुमार।

मिशन शक्ति के और महिला अधिकारों पर परिचर्चा करते हुये वरिष्ठ पत्रकार भोलानाथ मिश्र, प्रधान संघ अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया तो पूर्व विधायक स्व. नन्हे लाल कुरील के बेटे गंगाराम कुरील ने गांव वालों को पीने के पानी के लिए समरसेबल पम्प डोनेट किया। टीम लीडर अवधेश कुमार ने हेल्पलाइन नंबर की महत्ता एवं उनके उपयोग पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, सचिव राकेश श्रीवास्तव ने गांव की सभी महिलाओं को सहजन का पौधा वितरित किया। डीआरडीए के परियोजना अधिकारी भोलानाथ कनौजिया एवं जिला वन अधिकारी ने सहजन का पौधा उपलब्ध कराने के लिए कार्यक्रम आयोजक मंडल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महिलाओं,पुरुषों, और सैकड़ों की संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

पढ़ें-बहराइच: हिंदू युवा वाहिनी ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन, नानपारा विधायक का किया स्वागत

संबंधित समाचार