Sumona Chakravarti ने Samrat Mukerji के साथ शादी की खबरों पर किया रिएक्ट, कही यह बात
मुंबई। ‘द कपिल शर्मा शो’ फेम सुमोना चक्रवर्ती ने सम्राट मुखर्जी के साथ अपनी शादी की खबरों पर रिएक्ट किया है। सुमोना ने शादी की अफवाहों को बकवास बताया है। सम्राट मुखर्जी काजोल, रानी मुखर्जी और अयान मुखर्जी के कजिन भाई हैं। View this post on Instagram A post shared by Sumona Chakravarti (@sumonachakravarti) उन्होंने …
मुंबई। ‘द कपिल शर्मा शो’ फेम सुमोना चक्रवर्ती ने सम्राट मुखर्जी के साथ अपनी शादी की खबरों पर रिएक्ट किया है। सुमोना ने शादी की अफवाहों को बकवास बताया है। सम्राट मुखर्जी काजोल, रानी मुखर्जी और अयान मुखर्जी के कजिन भाई हैं।
उन्होंने कहा कि ये सब सोशल मीडिया की दस साल पुरानी कहानियां हैं। ये सब बकवास है। सच बोलूं तो, मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना पसंद नहीं करती हूं। अगर कभी ऐसी कोई खबर आएगी, तो आपको पता चल जाएगा। मैं खुद आप सबको अनाउंसमेंट करके बताउंगी।
सुमोना ने सम्राट के बारे में पूछने पर कहा कि सम्राट एक अच्छा दोस्त है। मैं मीडिया से फैमिली और फ्रेंड्स के बारे में बात नहीं करती हूं।
