दबंग खान की फिल्म ‘Kabhi Eid Kabhi Diwali’ में साउथ एक्टर Jagapathi Babu की हुई एंट्री!
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि इस फिल्म से बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्माऔर जहीर इकबाल बाहर हो चुके हैं। वहीं अब इस फिल्म में साउथ के एक दिग्गज एक्टर की विलेन के तौर पर एंट्री हुई है। रिपोर्ट की मानें तो साउथ …
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि इस फिल्म से बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्माऔर जहीर इकबाल बाहर हो चुके हैं। वहीं अब इस फिल्म में साउथ के एक दिग्गज एक्टर की विलेन के तौर पर एंट्री हुई है। रिपोर्ट की मानें तो साउथ के फेम जगपति बाबू को सलमान ने अप्रोच किया है और वह फिल्म करने के लिए रेडी हो गए हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, ”सलमान खान एक पैन इंडिया फिल्म बना रहे हैं और कास्टिंग के मोर्चे पर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वो अपनी टीम के साथ बैठे और अपनी पसंद के एक्टर्स को चुना। फिल्म में सबसे पहले पूजा हेगड़े थीं, उसके बाद उनके करीबी दोस्त वेंकटेश इस फिल्म का हिस्सा बने और अब, सलमान को तेलुगु इंडस्ट्री से एक और एक्टर मिल गया है और ये कोई और नहीं बल्कि जगपति बाबू हैं।”
रिपोर्ट में बताया गया है कि सलमान और उनकी टीम फिल्म में एक आइडल विलेन की तलाश में हैं। ऐसे में उन्हें जगपति बाबू सबसे बेहतर लगे। फिल्म में वह विलेन के रोल में देखे जाएंगे। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अभिनेता जून में हैदराबाद शेड्यूल में टीम में शामिल होंगे।
पढ़ें-बड़े पर्दे पर फिर दिखेगा Akshay Kumar और Ajay Devgn का जलवा, साथ काम करने की प्लानिंग में स्टार्स
