मुरादाबाद : सपा नेता यूसुफ मलिक समेत छह लोग गैंगस्टर में पाबंद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। रामपुर सांसद आजम खां के करीबी सपा नेता यूसुफ मलिक की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। एनएसए के बाद कटघर पुलिस ने यूसुफ व उनके भाइयों को गैंगस्टर एक्ट के तहत पाबंद किया है। यूसुफ समेत छह लोगों पर आरोप है कि वह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। गैंगस्टर एक्ट …

मुरादाबाद, अमृत विचार। रामपुर सांसद आजम खां के करीबी सपा नेता यूसुफ मलिक की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। एनएसए के बाद कटघर पुलिस ने यूसुफ व उनके भाइयों को गैंगस्टर एक्ट के तहत पाबंद किया है। यूसुफ समेत छह लोगों पर आरोप है कि वह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। गैंगस्टर एक्ट में पाबंद होने के बाद यूसुफ मलिक के जेल में रहने की अवधि और बढ़नी तय है।

अमूमन सुर्खियों में रहने वाले यूसुफ मार्च में तब अचानक नए विवाद में आए, जब नगर निगम के अपर आयुक्त को धमकी देने का आरोप उन पर लगा। कटघर पुलिस ने उन पर गंभीर धाराओं मुकदमा दर्ज किया। यहां तक कि सपा नेता पर एनएसए की कार्रवाई की गई। सपा नेता ने हत्या के प्रयास के एक मुकदमे में रामपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वह जेल में हैं। सपा नेता व उनके भाइयों पर कानूनी शिकंजा कसने के उद्देश्य से कटघर पुलिस ने सभी को गिरोह बंद अधिनियम के तहत पाबंद किया है।

पुलिस के मुताबिक यूसुफ मलिक, यूनुस मलिक, तारिफ उर्फ तारीक व आसिफ निवासी मोहल्ला अस्तर मूल निवासी ग्राम हरथला मंगल का बाजार थाना सिविल लाइंस जनपद मुरादाबाद के अलावा जमाल हसन व दानियाल निवासी मोहल्ला शिवपुरी डबल फाटक थाना कटघर संगठित गिरोह बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: भाजपा नेता पर जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार