Pakistan : इमरान खान का आजादी मार्च हुआ हिंसक, समर्थकों ने मेट्रो स्टेशन फूंका, इस्लामाबाद में सेना तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

इस्लामाबाद । पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद अब हालात और ज्यादा बिगड़ते दिख रहे हैं। इमरान खान चुनाव की मांग को लेकर अपने समर्थकों संग इस्लामाबाद में दाखिल हो चुके हैं। इमरान खान के इस आजादी मार्च को रोकने के लिए पाकिस्तानी सरकार ने रेड जोन में सेना की तैनाती भी कर दी है। …

इस्लामाबाद । पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद अब हालात और ज्यादा बिगड़ते दिख रहे हैं। इमरान खान चुनाव की मांग को लेकर अपने समर्थकों संग इस्लामाबाद में दाखिल हो चुके हैं। इमरान खान के इस आजादी मार्च को रोकने के लिए पाकिस्तानी सरकार ने रेड जोन में सेना की तैनाती भी कर दी है।

हजारों की संख्या में उमड़ा पीटीआई समर्थकों का ये हुजूम देर रात पाकिस्तान की राजधानी में दाखिल हुआ तो लंबा जाम लग गया। हालांकि एंट्री से पहले वहां हिंसा भी खूब भड़की। इस्लामाबाद में इमरान के समर्थकों ने वहां एक मेट्रो स्टेशन को भी आग के हवाले कर दिया है। इमरान का काफिला स्वाबी वाली से चला था और श्रीनगर हाईवे (पाकिस्तान में) होते हुए डी-चौक पहुंचेगा। उनकी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता पहले से डी-चौक पर मौजूद हैं, जिनको हटाने के लिए आंसू गैस के गोले लगातार दागे जा रहे हैं।

समर्थकों को रोकने के लिए सड़कें की ब्लॉक
पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के समर्थकों को रोकने की कोशिशें भी हो रही हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (N) के कार्यकर्ताओं ने पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में कई सड़कों को ब्लॉक किया गया है।

Image

इमरान की धमकी
इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) मांग कर रही है कि शाहबाज शरीफ के 13 पार्टियों की गठबंधन सरकार फौरन इस्तीफा दे। केयर टेकर सरकार बने और जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं। वैसे संसद का कार्यकाल अगले साल अगस्त तक है।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने मंगलवार को पाकिस्तान सरकार के इस्लामाबाद की ओर लंबे मार्च को रोकने के फैसले के बावजूद पार्टी के ‘आजादी मार्च’ को जारी रखने की योजना बनाई थी। खान ने पेशावर में कहा था कि वह बुधवार को ‘पाकिस्तान के इतिहास में सबसे बड़े जुलूस’ का नेतृत्व करेंगे। पीटीआई अध्यक्ष का भाषण पीटीआई के सदस्यों और नेताओं के खिलाफ देशव्यापी पुलिस कार्रवाई के बाद आया था।

ये भी पढ़ें : रैली में शामिल पीटीआई समर्थकों के खिलाफ पाकिस्तान सरकार ने की कार्रवाई

संबंधित समाचार