मुरादाबाद: अतिक्रमण के खिलाफ गरजी पालिका की जेसीबी, दुकानों के छज्जे ढहाए

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निगम की टीम ने गुरुवार को भी शहर में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया। टीम के सदस्यों के अतिक्रमण हटाने के दौरान कई जगह नोंकझोंक भी हुई। लेकिन प्रवर्तन दल की टीम ने लोगों को हटवाकर अतिक्रमण हटवाया। कर अधीक्षक साहब सिंह के नेतृत्व में टीम ने महाराणा प्रताप चौक तक दुकानों …

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निगम की टीम ने गुरुवार को भी शहर में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया। टीम के सदस्यों के अतिक्रमण हटाने के दौरान कई जगह नोंकझोंक भी हुई। लेकिन प्रवर्तन दल की टीम ने लोगों को हटवाकर अतिक्रमण हटवाया।

कर अधीक्षक साहब सिंह के नेतृत्व में टीम ने महाराणा प्रताप चौक तक दुकानों के आगे छज्जा, टिनशेड और प्रचार के लिए होर्डिंग्स लगाया था जिसे अतिक्रमण चिह्नित करते हुए जेसीबी मशीन से ढहा दिया गया। हालांकि टीम को कई जगह विरोध भी झेलना पड़ा।

लेकिन टीम के सख्त तेवर के आगे अतिक्रमणकारियों की एक न चली। नगर निगम के प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल एसके शाही ने बताया कि टीम ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया है। शुक्रवार को गुरहट्टी चौराहे से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलेगा।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : कस्टोडियन प्रॉपर्टी ऑफ इंडिया की टीम ने शत्रु संपत्ति का लिया जायजा

संबंधित समाचार