बरेली: आशा कार्यकर्ताओं ने सीएमओ को घेरकर मांगा मानदेय
अमृत विचार, बरेली। स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर गुरुवार को जिले की आशाओं ने सीएमओ कार्यालय में धरना प्रर्दशन किया। कार्यालय के अंदर ही सभी आशाएं बैठ गई। नारेबाजी करके अपनी मांगे पूरी करने की बात कह रही थी। आरोप था कि भोजीपुरा ब्लाक में तैनात बीसीपीएम अनुपम और अनूप यादव आशाओं से …
अमृत विचार, बरेली। स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर गुरुवार को जिले की आशाओं ने सीएमओ कार्यालय में धरना प्रर्दशन किया। कार्यालय के अंदर ही सभी आशाएं बैठ गई। नारेबाजी करके अपनी मांगे पूरी करने की बात कह रही थी। आरोप था कि भोजीपुरा ब्लाक में तैनात बीसीपीएम अनुपम और अनूप यादव आशाओं से पैसे लेते है।
उन्होंने पैसे वापस कराने की मांग की साथ ही कहा कि दोनों की सेवाएं समाप्त करने और उन पर एफआईआर कराने की भी मांग की। इसी के साथ उन्होंने कहा कि आज तक आशाओं ने जो भी काम किया उसका भी भुगतान नहीं हुआ है। जल्द भुगतान कराया जाए। धरना प्रदर्शन में रूपवती, ममता, बृज किशोरी, मिथलेश, शायरा, मुन्नी देवी, विमला आदि आशाएं मौजूद रही।
ये भी पढ़ें- बरेली: डीएम कक्ष के सामने धरने पर बैठीं सोनम चिश्ती, प्रशासन से की गरीबों के मकान बनाकर देने की मांग
