बरेली: सात दिन से पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं ने सीईओ को घेरा

बरेली: सात दिन से पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं ने सीईओ को घेरा

अमृत विचार, बरेली। कैंट क्षेत्र के आरए बाजार के रहने वाले लोगों को सात दिन से पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों को पानी के लिए घंटों लाइन लगानी पड़ रही है। गुरुवार को लोगों के सब्र का बांध टूट गया। पानी की किल्लत को लेकर महिलाएं आक्रोशित हो गई और …

अमृत विचार, बरेली। कैंट क्षेत्र के आरए बाजार के रहने वाले लोगों को सात दिन से पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों को पानी के लिए घंटों लाइन लगानी पड़ रही है। गुरुवार को लोगों के सब्र का बांध टूट गया। पानी की किल्लत को लेकर महिलाएं आक्रोशित हो गई और सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए छावनी परिषद कार्यालय पहुंच गई , सीईओ का घेराव कर समस्या के निस्तारण की मांग की। इस मौके पर नेहा राजपूत, रिता रानी, निर्मला चौहान, संदीप, बीना, राजकुमारी, विमल और कंचन समेत अन्य महिलाएं शामिल रहीं।

ओवरहेड टैंक में आई खराबी
विभागीय अधिकारियों के अनुसार आरए बाजार में पानी की सप्लाई ओवरहेड टैंक से होती है, इसकी मोटर में तकनीकि खराबी आने के कारण घरों में पानी की सप्लाई बाधित हो गई। हालांकि दो दिन बाद खराबी ठीक कराई , लेकिन समस्या पूरी तरह से दुरूस्त नहीं हो सकी।

टैंक से पानी लेने के दौरान दो लोग हुए घायल
आरए बाजार निवासी मंजू ने बताया कि दो दिन पहले कैंट बोर्ड की ओर से कॉलोनी में पानी के टैंकर भिजवाए गए, लेकिन घरों से पानी के टैंक की दूरी अधिक होने के कारण इससे पानी भरने के दौरान एक मुन्ना नाम के बुजुर्ग और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए है जिन्हें कैंट के जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विवेक सिंह, सीईओ-
आरए बाजार में ओवरहेड टैंक में खराबी आ गई थी, जिसको दुरूस्त कराने के लिए जल निगम की टीम को भेजा गया है। जब तक सप्लाई शुरू नहीं होगी इलाके में पानी के टैंक भिजवाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर पड़ा मिला युवक का शव, भाई पर हत्या का आरोप

 

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं