लखनऊ: मायावती ने बुलाई दो दिनों की अहम बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
लखनऊ। नगर निकाय चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी नई रणनीति बनाएगी। इसे लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और पूर्व सीएम मायावती ने मंथन करने के लिए लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने यह बैठक 27 और 28 मई को बुलाई है। बैठक के पहले दिन …
लखनऊ। नगर निकाय चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी नई रणनीति बनाएगी। इसे लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और पूर्व सीएम मायावती ने मंथन करने के लिए लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने यह बैठक 27 और 28 मई को बुलाई है।
बैठक के पहले दिन मायावती मुख्य जोन प्रभारियों और दूसरे दिन जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगी। इस बैठक में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसमें 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है।
पढ़ें- पूर्व मंत्री और BSP नेता नकुल दुबे कांग्रेस में शामिल, मायावती के रहे हैं करीबी
