बाराबंकी: शहर के मुख्य मार्गों पर आज भी चालू रहा फुटपाथ खाली कराने का अभियान, अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। शहर के मुख्य मार्गों पर प्रशासन का बुलडोजर आज भी जारी रहा। पांच दिनों से लगातार चलाए जा रहे अतिक्रमण और अवैध रूप से सड़क किनारे लम्बे समय से अवैध रूप से काबिज लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्ती बरत रहा है चुनौती बड़ी है। लेकिन एक दिन में अतिक्रमण रूपी चक्रव्यूह का एक द्वार …

बाराबंकी। शहर के मुख्य मार्गों पर प्रशासन का बुलडोजर आज भी जारी रहा। पांच दिनों से लगातार चलाए जा रहे अतिक्रमण और अवैध रूप से सड़क किनारे लम्बे समय से अवैध रूप से काबिज लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्ती बरत रहा है चुनौती बड़ी है। लेकिन एक दिन में अतिक्रमण रूपी चक्रव्यूह का एक द्वार भेदने का कौशल प्रशासन ने बखूबी जान लिया।

लखनऊ मार्ग पर जिलाधिकारी आवास के आसपास अवैध रूप से वर्षों से मार्ग पर कब्जा जमाए बैठे उन लोगों पर प्रशासन में कड़ी कार्यवाही करते हुए जेसीबी चलवा कर अवैध रूप से सड़क के दोनों ओर लगाए गए अतिक्रमण को हटा दिया। प्रशासन के लिए चक्रव्यूह का आज पांचवां द्वार था जिसे उसने भेद दिया। साथ ही देवा रोड पर जिन लोगों ने अवैध तरीके से सड़क के दोनों किनारों पर कब्जा कर रखा था प्रशासन का बुलडोजर खूब गरजा।

अतिक्रमण हटाए जाने के समय उन लोगों ने अपने अपने दुकानों के सामान और सड़क किनारे लगी हुई गुमटियों को आनन फानन में हटाना शुरू कर दिया । इस बीच इस पूरे दृश्य को देखने के लिए लोगों का जमवाड़ा लगा रहा। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति भंग की आशंका को देखते हुए पुलिस बल के साथ अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद , एसडीएम सदर सुमित यादव सहित भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रही।

फुटपाथ पर अतिक्रमण न करें लोग

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने सड़क किनारे दुकान लगाने वाले से अपनी की है कि वह लोग फुटपाथ पर अतिक्रमण ना करें।

अवैध कब्जा जमाने वाले से सख्ती से निपटा जाएगा

एसडीएम सदर सुमित यादव कहते हैं शहर में अभियान चलाकर अवैध रूप से सड़क किनारे कब्जा जमाने वाले लोगों से प्रशासन सख्ती से मिटेगा अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण हटाने का अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक अतिक्रमण हट नहीं जाता।

यह भी पढ़ें:-उन्नाव: अस्थाई अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, दुकानदारों में मची अफरा-तफरी

संबंधित समाचार