वाराणसी: देर रात की आंधी ने काशी को उमस से दिलाई राहत, 26 डिग्री हुआ तापमान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाराणसी। काशी में शुक्रवार रात काफी देर तक आंधी चलती रही। रात 12 बजे के आसपास करीब 28-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने लगती है। आंधी-तूफान और गरज-चमक के बीच 2 मिलीमीटर की बूंदाबांदी भी हुई। इस वजह से आज सुबह वाराणसी का तापमान गिरकर 25.8°C पर चला गया। मौसम के इस …

वाराणसी। काशी में शुक्रवार रात काफी देर तक आंधी चलती रही। रात 12 बजे के आसपास करीब 28-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने लगती है। आंधी-तूफान और गरज-चमक के बीच 2 मिलीमीटर की बूंदाबांदी भी हुई। इस वजह से आज सुबह वाराणसी का तापमान गिरकर 25.8°C पर चला गया।

मौसम के इस बदलाव से देर रात वाराणसी का मौसम बेहद सुहाना हो गया था। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि यह ठंडी हवा प्री-मानसून वाली है। इससे रात के साथ ही आज सुबह भी उमस और गर्मी से काफी राहत मिल गई है।

हालांकि, आज तेज धूप सुबह ही निकल चुकी है। मौसम, अब धीरे-धीरे गर्म हो रहा है। सूरज देव काफी तेज चमक रहे हैं। आकलन है कि दोपहर तक गर्मी फिर से अपने चरम पर पहुंच जाए।

आज वाराणसी का सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाका भेलूपुर रहा, जहां का AQI 101 अंक है। इसके बाद मलदहिया में 95 अंक, अर्दली बाजार में 91 अंक और BHU में AQI 70 अंक दर्ज किया गया। वाराणसी में धूल ही प्रदूषण का सबसे बड़ी वजह है। गंगा का जलस्तर आज 58.73 मीटर पर आ गया है। अब गंगा में पानी की मात्रा बढ़ने लगी है। बीत दो दिन में गंगा का जलस्तर 6 सेंटीमीटर बढ़ा है।

पढ़ें- आगरा: ताजनगरी में आज हल्की बारिश के आसार, कल से फिर बदलेगा मौसम

संबंधित समाचार