शुरू हुआ Nushrat Bharucha की ‘जनहित में जारी’ का प्रमोशन, एक्ट्रेस ने फिल्म की सफलता के लिए कही यह बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। एक्ट्रेस नुसरत भरुचा अभिनीत फिल्म ‘जनहित में जारी’ के ट्रेलर का आज यहां प्रदर्शन किया गया। इस फिल्म के रिलीज़ होने से महज़ दो हफ्ते पहले इसके प्रमोशन के सिलसिले में नुसरत और को-एक्टर अनुद सिंह गुलाबी शहर जयपुर आये और फिल्म जनहित में जारी के ट्रेलर का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मीडिया …

मुंबई। एक्ट्रेस नुसरत भरुचा अभिनीत फिल्म ‘जनहित में जारी’ के ट्रेलर का आज यहां प्रदर्शन किया गया।

इस फिल्म के रिलीज़ होने से महज़ दो हफ्ते पहले इसके प्रमोशन के सिलसिले में नुसरत और को-एक्टर अनुद सिंह गुलाबी शहर जयपुर आये और फिल्म जनहित में जारी के ट्रेलर का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत की और फिल्म की शूटिंग के दौरान पर्दे के पीछे की बातें और फिल्म से मिलने वाले संदेश के बारे में चर्चा की, जिसे देश के हर कोने तक पहुंचाने की जरूरत बताई।

शाम को फिल्म की टैगलाइन ‘एक वूमनिया सब पे भारी’ को ध्यान में रखते हुए, नुसरत भरुचा और अनुद सिंह ने एक कार्यक्रम में भी भाग लिया जहां करीब पांच महिलाएं एक साथ घूमर करने का विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए एक साथ आई थीं और दोनों कलाकारों ने इन महिलाओं के साथ फिल्म के टाइटल ट्रैक पर डांस किया।

राज शांडिल्य और विनोद भानुशाली नए ज़माने का कॉमेडी ड्रामा जनहित में जारी लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो जय बसंतू सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म जनहित में जारी आगामी दस जून को प्रदर्शित की जायेगी।

पढ़ें-‘Major’ के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंची सई मांजरेकर, फिल्म की सफलता को लेकर एक्ट्रेस ने कही बड़ी बात

संबंधित समाचार