Sidhu Moose Wala के वो सुपरहिट SONGS जिन्होंने सिंगर को बनाया फैंस के दिलों का राजा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। पूरी दुनिया को अपनी आवाज का दीवाना बनाने वाले सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को हत्या कर दी गई। इनके फैंस से लेकर परिवार तक सभी उनकी मौत से सदमे में आ गए। केवल 28 साल की उम्र में टैलेंटेड सिंगर की सांसे धम गईं। सिंगर की आवाज और उनके शानदार गाने फैंस के …

मुंबई। पूरी दुनिया को अपनी आवाज का दीवाना बनाने वाले सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को हत्या कर दी गई। इनके फैंस से लेकर परिवार तक सभी उनकी मौत से सदमे में आ गए। केवल 28 साल की उम्र में टैलेंटेड सिंगर की सांसे धम गईं। सिंगर की आवाज और उनके शानदार गाने फैंस के जहन में घूम रहे हैं।

सिद्धू मूसेवाला ने 2016 में सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। उनके गाने काफी फेमस हैं। सिद्धू के गानों को लेकर कई बार विवाद भी हुआ। फैंस उनके स्टाइल और स्वैग पर हर बार अपना दिल हार जाते थे।

सिंगर के करियर का पहला गाना “G Wagon” था। लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी साल 2017 में आए  गाने  “So High” से मिली। इस गाने को सिंगर के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, जो काफी फेमस हुआ था।

  1. सो हाई ( So High)

  1. जस्ट लिसेन (Just Listen) 

 

3.बैड फैला (Badfella)

 

पढ़ें- Sidhu Moose Wala की हत्या के बाद Mika Singh ने पोस्ट शेयर कर बयां किया अपना दर्द, कहा- आज मुझे शर्म…

संबंधित समाचार