इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर कैथरीन ब्रंट और नट साइवर ने आपस में रचाई शादी, वर्ल्ड कप में निभा चुकी हैं अहम रोल
नई दिल्ली। इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर नेट सीवर और कैथरीन ब्रंट ने 29 मई (रविवार) को शादी कर ली है। करीब पांच साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं। क्रिकेटर से ब्रॉडकास्टर बनी इसा गुहा ने अपनी इंस्टाग्राम पर दोनों की तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी …
नई दिल्ली। इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर नेट सीवर और कैथरीन ब्रंट ने 29 मई (रविवार) को शादी कर ली है। करीब पांच साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं। क्रिकेटर से ब्रॉडकास्टर बनी इसा गुहा ने अपनी इंस्टाग्राम पर दोनों की तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।
कैथरीन ब्रंट और नेट सीवर ने अक्टूबर 2019 में सगाई की थी और अब दोनों ने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया। वैसे दोनों की शादी आधिकारिक तौर पर सितंबर 2020 के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। दोनों महिला खिलाड़ी ‘होम ऑफ क्रिकेट’ लॉर्ड्स में इंग्लैंड की ऐतिहासिक महिला विश्व कप 2017 जीत में अहम भूमिका निभाई थीं।

कैथरीन का इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रभावी प्रदर्शन रहा है। वे बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 51 विकेट झटके हैं। कैथरीन 140 वनडे मैचों में 167 विकेट ले चुकी हैं. जबकि 96 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 98 विकेट अपने नाम किए हैं। नट साइवर भी बतौर ऑलराउंडर टीमका हिस्सा रही हैं। उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में तीन सौ से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं 9 विकेट भी लिए हैं। साइवर 89 वनडे मैचों में 2711 रन बना चुकी हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 5 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। वे 91 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1720 रन बना चुकी हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 72 विकेट भी लिए हैं।
ये भी पढ़ें: अगर भारत को अगले कुछ साल में कप्तान की जरूरत होगी तो मैं हार्दिक पांड्या को चुनूंगा : माइकल वॉन
